Devon Thomas: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के हालात बीते कुछ सालों में काफी खराब हो गए हैं। दो बार की टी20 वर्ल्ड चैंपियन को अब इस टूर्नामेंट का क्वालिफायर राउंड खेलना पड़ता है। इस बीच टीम पर अब एक और बड़ा दाग लग गया। वेस्टइंडीज के 33 साल के खिलाड़ी डेवन थॉमस पर एंटी करप्शन कोड तोड़ने का आरोप लगा है। आईसीसी खिलाड़ी से अगले 14 दिनों में जवाब मांगा गया है।

डेवन पर लगे कई गंभीर आरोप

डेवन पर फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगे हैं. इस खिलाड़ी पर श्रीलंका प्रीमियर लीग, अबु धाबी टी10 और कैरिबियन प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है। श्रीलंका प्रीमियर लीग, क्रिकेट वेस्टइंडीज और एमिरेट्स बोर्ड से अपने स्तर पर जांच करने को कहा है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने जांच में पूरी तरह सहयोग करने का फैसला किया है।

मैच फिक्सिंग का भी लगा आरोप

डेवन पर श्रीलंका एंटी करप्शन कोड तोड़ने के लिए चार चार्जेस लगे थे जिसमें मैच फिक्सिंग का आरोप भी शामिल है। साल 2021 में लंका प्रीमियर लीग में कैंडी वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए थॉमस ने मैच फिक्स करने की कोशिश की। इसके साथ ही उनपर फिक्सिंग की जानकारी होते हुए बोर्ड को न देने का आरोप भी लगा। उन्हें अबुधाबी टी10 में पुणे डेविल के लिए खेलते हुए फिक्सिंग के लिए पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी नहीं थी।

थॉमस ने वेस्टइंडीज के लिए अपना पिछला मुकाबला साल 2022 में दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। यह उनके करियर का इकलौता टेस्ट मैच था। उन्होंने अब तक 21 वनडे और 12 टी20 मैच खेले हैं। उन्हें हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए चुना गया है। हालांकि अब हालात को देखकर ऐसा नहीं लगता है कि उन्हें मौका मिलेगा।