मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल हाल ही में आईपीएल खेलकर अपने देश वापस लौटे हैं। गेल लगभग डेढ़ महीने भारत में ही रहे, जिस दौरान उन्हें यहां का कल्चर बेहद भाया। यूं तो गेल पहले भी कई बार भारत आ चुके हैं लेकिन अबकी बार वह पंजाब की परंपरा से बेहद प्रभावित हुए। गेल इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ही खेले थे। उन्होंने हाल ही में एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की है, जिसमें वह पगड़ी पहन पंजाबी लुक में नजर आ रहे हैं। गेल ने इस फोटो के साथ लिखा है- मिस्टर इंडिया।
गेल की ये फोटो सोशल मीडिया पर बेहद पसंद की जा रही है, जिस पर दो लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
https://www.instagram.com/p/BjWL7u9HFbg/?taken-by=chrisgayle333
क्रिस गेल ने इस सीजन के पहले तीन मैच नहीं खिलाए गए थे लेकिन चौथे मुकाबले में जब उन्हें पंजाब ने मौका दिया, तो उन्होंने जबरदस्त पारी खेल खुद को साबित कर दिया। गेल ने सीजन-11 में 11 मैच खेले, जिनमें 2 बार नाबाद रहते हुए 368 रन ठोक डाले। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए।
क्रिस गेल 103 टेस्ट की 182 पारियों में 11 बार नाबाद रहते 7214 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 15 शतक, 37 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 281 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 17 बार नाबाद रहते हुए विराट 9585 रन बना चुके हैं। एकदवसीय मैचों में गेल 23 सेंचुरी और 48 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 में गेल 55 मुकाबलों में 1 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 1589 रन बना चुके हैं।
विस्फोटक बल्लेबाज गेल को इस बार नीलामी के फाइनल दिन तीसरे राउंड में पंजाब की टीम ने उनके बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके पहले नीलामी के दौरान दो बार उनका नाम ऑक्शन के लिए लिया गया था, लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा था, अंत में पंजाब ने उन्हें खरीदा था।