West Indies tour of Pakistan for test series: पाकिस्तान क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच ये टेस्ट सीरीज पाकिस्तान में ही खेला जाएगा और इसके लिए वेस्टइंडीज की टीम 6 जनवरी को इस्लामाबाद पहुंच गई।
वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने 18 साल के बाद आई है। इस टीम ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा साल 2006 में किया था। हालांकि इस दौरान वेस्टइंडीज की टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए पाकिस्तान आ चुकी है।
पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच खेले जाएंगे 2 मैच
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 साइकल में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों टीमों के लिए आखिरी टेस्ट सीरीज होगी। हालांकि ये दोनों टीमें ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह नहीं बना पाई, लेकिन इस टेस्ट सीरीज के जरिए दोनों टीमों के पास अपने खेल को और बेहतर करने का शानदार मौका होगा।
क्रेग ब्रेथवेट की अगुआई वाली वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी जिसकी शुरुआत 10 जनवरी से इस्लामाबाद में होगी। अभ्यास मैच के खत्म होने के बीच दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 जनवरी से खेला जाएगा और ये मैच मुल्तान में होगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच भी मुल्तान में ही खेला जाएगा और इसकी शुरुआत 25 जनवरी से होगी।
पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था। इस टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज आमिर जंगू को शामिल किया गया है जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें पहली बार वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम में जगह दी गई। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ पिछले टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने वाले गुडाकेश मोती की भी टीम में वापसी हुई है जिससे मेहमान टीम का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा।
पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जोशुआ दा सिल्वा (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, कावेम हॉज, टेविन इमलाच, आमिर जंगू, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोटी, एंडरसन फिलिप, केमर रोच, केविन सिंक्लेयर, जेडन सील्स, जोमेल वारिकन।
इस बीच आपको बता दें कि राशिद खान की घातक गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट मैच में हरा दिया और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की।