India vs West Indies (Ind vs WI) 3-day Practice Match : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट खोकर 297 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा ने कमाल का शतक जड़ा है। वहीं रोहित शर्मा ने 68 रनों की पारी खेली है। हनुमा विहारी और रवींद्र जडेजा की जोड़ी अभी बल्लेबाजी कर रही है।
टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने 36 रनों की ओपनिंग साझेदारी दी। मयंक अग्रवाल 12 रन बनाकर कॉटरेल की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद दो चौके और एक छक्का लगाकर 36 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल भी अपना विकेट गंवा बैठे। सबकी निगाहें उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पर बनी हुई थी, लेकिन वह सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रोहित शर्मा और पुजारा ने भारत की पारी को संभाला।
टी-20 और वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद अब भारतीय टीम की नजर टेस्ट सीरीज फतेह करने पर है। इसका आगाज 22 अगस्त से होने जा रहा है। हालांकि उससे पहले ये तीन दिवसीय अभ्यास मुकाबला दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा है। ये प्रैक्टिस मैच कई मायनों में काफी अहम है।
इस अभ्यास मुकाबले में दोनों टीमें अपनी कमजोरियों पर खास ध्यान देना चाहेंगी। विंडीज की कोशिश होगी कि वो टी-20 और वनडे सीरीज की हार को भूलकर इस सीरीज पर अपनी पकड़ बनाएं। वहीं, भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए अभ्यास के लिहाज से भी ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है।
Highlights
लंच के बाद एक बार फिर खेल शुरू किया जा चुका है। रोहित शर्मा ने छक्का जड़ भारत के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। रोहित 38 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
पहले दिन के लंच तक भारत ने तीन विकेट खोकर 89 रन बना लिए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने 36 रनों की ओपनिंग साझेदारी दी।
25 ओवर का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम तीन विकेट खोकर 88 रन बनाने में सफल रही है। रोहित और पुजारा बिना कोई रिस्क उठाए पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद रोहित शर्मा और पुजारा ने टीम को संभालने का काम किया। दोनों ही बल्लेबाज संभलकर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।
भारत ने अपने दो अहम विकेट जल्दी खो दिए। केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद रोहित शर्मा पर बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी होगी।
मयंक अग्रवाल को शेल्ड कॉटरेल ने 12 के स्कोर पर आउट कर भारत को पहला झटका दिया। मयंक के बाद चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करने आए हैं।
पहले 10 ओवर का खेल खत्म होने के बाद भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 36 रन बना लिए हैं। केएल राहुल अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। राहुल ने शानदार चौका लगाया।
पहले पांच ओवर का खेल खत्म होने के बाद भारत ने 15 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 7 और राहुल 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
मयंक अग्रवाल का टेस्ट में पारी का आगाज करना निश्चित है लेकिन हनुमा विहारी और लोकेश राहुल में से चुना जाएगा कि कौन इस प्रारूप में बेहतर होगा।
तेज गेंदबाज उमेश यादव और इशांत शर्मा भी टीम प्रबंधन को अभ्यास मैच में अपने अच्छे प्रदर्शन से लुभाना चाहेंगे। भारत के स्पिन विभाग की जिम्मेदारी ऑफ स्पिनर अश्विन और बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा द्वारा उठाए जाने की उम्मीद है।
टेस्ट मैचों में खराब दौर के कारण उप कप्तान रहाणे के लिए यह दौरा काफी अहम होगा और वह अभ्यास मैच में अच्छी बल्लेबाजी करना चाहेंगे।
बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत भी रन जुटाने के लिए बेताब होंगे। ऋषभ के लिए यह बेताबी ज्यादा होगी क्योंकि ऋद्धिमान साहा ए मैचों में दो अर्धशतक जड़ चुके हैं और इसमें कोई शक नहीं कि वह बेहतर विकेटकीपर हैं।
लंबे प्रारूप में भारत के मुख्य बल्लेबाजों में से एक पुजारा छह महीने बाद लाल गेंद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगे, वह अंतिम बार छह महीने पहले सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी फाइनल में खेले थे।
जाहमान हैमिल्टन (कप्तान, विकेटकीपर), डेरेन ब्रावो, जॉन कैम्पबेल, जोनाथन कार्टर, अकिम फ्रेजर, कियोन हार्डिंग, कावेम हॉज, ब्रेंडन किंग, जेसन मोहम्मद, मार्किनो मिंडले, खारी पियरे, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड और जेरेमी सोलोजानो।
ऋषभ पंत को अभ्यास मैच में बल्ले से रन बनाने होंगे। पंत के लिए वनडे सीरीज बेहद खराब गुजरा था। ऐसे में टीम में बने रहने के लिए उन्हें रन बनाना बेहद जरूरी है।
22 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में अगर टीम जीत जाती है तो ऐसा पहली बार होगा जब भारत ने कैरेबियाई सरजमीं पर सभी फॉर्मेट में जीत हासिल की हो।
इस अभ्यास मैच में कप्तान विराट कोहली को भी आराम दिया जा सकता है। उन्होंने पिछले दो वनडे मैचों में शतक जड़े हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वो इस अभ्यास मैच में शायद ही खेलें।
इस मुकाबले में पंत की जगह साहा को आजमया जा सकता है। पंत के लिए वनडे सीरीज अच्छी नहीं रही थी। साथ ही साहा टेस्ट क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं। ऐसे में साहा को मौका दिया जा सकता है।