India vs West Indies (Ind vs WI) 3-day Practice Match :  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट खोकर 297 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा ने कमाल का शतक जड़ा है। वहीं रोहित शर्मा ने 68 रनों की पारी खेली है। हनुमा विहारी और रवींद्र जडेजा की जोड़ी अभी बल्लेबाजी कर रही है।

टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने 36 रनों की ओपनिंग साझेदारी दी। मयंक अग्रवाल 12 रन बनाकर कॉटरेल की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद दो चौके और एक छक्का लगाकर 36 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल भी अपना विकेट गंवा बैठे। सबकी निगाहें उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पर बनी हुई थी, लेकिन वह सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रोहित शर्मा और पुजारा ने भारत की पारी को संभाला।

टी-20 और वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद अब भारतीय टीम की नजर टेस्ट सीरीज फतेह करने पर है। इसका आगाज 22 अगस्त से होने जा रहा है। हालांकि उससे पहले ये तीन दिवसीय अभ्यास मुकाबला दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा है। ये प्रैक्टिस मैच कई मायनों में काफी अहम है।

इस अभ्यास मुकाबले में दोनों टीमें अपनी कमजोरियों पर खास ध्यान देना चाहेंगी। विंडीज की कोशिश होगी कि वो टी-20 और वनडे सीरीज की हार को भूलकर इस सीरीज पर अपनी पकड़ बनाएं। वहीं, भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए अभ्यास के लिहाज से भी ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है।

Live Blog

Highlights

    22:13 (IST)17 Aug 2019
    रोहित ने जड़ा छक्का

    लंच के बाद एक बार फिर खेल शुरू किया जा चुका है। रोहित शर्मा ने छक्का जड़ भारत के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। रोहित 38 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

    21:31 (IST)17 Aug 2019
    लंच तक भारत ने बनाए 89 रन

    पहले दिन के लंच तक भारत ने तीन विकेट खोकर 89 रन बना लिए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने 36 रनों की ओपनिंग साझेदारी दी।

    21:10 (IST)17 Aug 2019
    25 ओवर के बाद 88/3

    25 ओवर का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम तीन विकेट खोकर 88 रन बनाने में सफल रही है। रोहित और पुजारा बिना कोई रिस्क उठाए पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।

    20:44 (IST)17 Aug 2019
    संभलकर खेल रहे रोहित-पुजारा

    दो विकेट जल्दी गिरने के बाद रोहित शर्मा और पुजारा ने टीम को संभालने का काम किया। दोनों ही बल्लेबाज संभलकर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।

    20:14 (IST)17 Aug 2019
    भारत को दोहरा झटका

    भारत ने अपने दो अहम विकेट जल्दी खो दिए। केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद रोहित शर्मा पर बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी होगी।

    20:01 (IST)17 Aug 2019
    भारत को पहला झटका

    मयंक अग्रवाल को शेल्ड कॉटरेल ने 12 के स्कोर पर आउट कर भारत को पहला झटका दिया। मयंक के बाद चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करने आए हैं।

    19:47 (IST)17 Aug 2019
    राहुल ने जड़ा चौका

    पहले 10 ओवर का खेल खत्म होने के बाद भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 36 रन बना लिए हैं। केएल राहुल अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। राहुल ने शानदार चौका लगाया।

    19:26 (IST)17 Aug 2019
    मयंक-राहुल की संभली शुरुआत

    पहले पांच ओवर का खेल खत्म होने के बाद भारत ने 15 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 7 और राहुल 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

    19:15 (IST)17 Aug 2019
    राहुल और मयंक मैदान पर
    18:54 (IST)17 Aug 2019
    मयंक का खेलना लगभग तय

    मयंक अग्रवाल का टेस्ट में पारी का आगाज करना निश्चित है लेकिन हनुमा विहारी और लोकेश राहुल में से चुना जाएगा कि कौन इस प्रारूप में बेहतर होगा।

    18:09 (IST)17 Aug 2019
    उमेश यादव और इशांत शर्मा पर नजरें

    तेज गेंदबाज उमेश यादव और इशांत शर्मा भी टीम प्रबंधन को अभ्यास मैच में अपने अच्छे प्रदर्शन से लुभाना चाहेंगे। भारत के स्पिन विभाग की जिम्मेदारी ऑफ स्पिनर अश्विन और बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा द्वारा उठाए जाने की उम्मीद है।

    17:39 (IST)17 Aug 2019
    रहाणे के लिए अहम दौरा

    टेस्ट मैचों में खराब दौर के कारण उप कप्तान रहाणे के लिए यह दौरा काफी अहम होगा और वह अभ्यास मैच में अच्छी बल्लेबाजी करना चाहेंगे।

    16:37 (IST)17 Aug 2019
    टीम के लिए रन बनाना चाहेंगे रोहित-पंत

    बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत भी रन जुटाने के लिए बेताब होंगे। ऋषभ के लिए यह बेताबी ज्यादा होगी क्योंकि ऋद्धिमान साहा ए मैचों में दो अर्धशतक जड़ चुके हैं और इसमें कोई शक नहीं कि वह बेहतर विकेटकीपर हैं।

    16:03 (IST)17 Aug 2019
    वापसी करेंगे पुजारा

    लंबे प्रारूप में भारत के मुख्य बल्लेबाजों में से एक पुजारा छह महीने बाद लाल गेंद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगे, वह अंतिम बार छह महीने पहले सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी फाइनल में खेले थे।

    15:47 (IST)17 Aug 2019
    वेस्टइंडीज ए टीम इस प्रकार है

    जाहमान हैमिल्टन (कप्तान, विकेटकीपर), डेरेन ब्रावो, जॉन कैम्पबेल, जोनाथन कार्टर, अकिम फ्रेजर, कियोन हार्डिंग, कावेम हॉज, ब्रेंडन किंग, जेसन मोहम्मद, मार्किनो मिंडले, खारी पियरे, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड और जेरेमी सोलोजानो।

    15:15 (IST)17 Aug 2019
    पंत को बनाने होंगे रन

    ऋषभ पंत को अभ्यास मैच में बल्ले से रन बनाने होंगे। पंत के लिए वनडे सीरीज बेहद खराब गुजरा था। ऐसे में टीम में बने रहने के लिए उन्हें रन बनाना बेहद जरूरी है।

    14:35 (IST)17 Aug 2019
    भारत के पास इतिहास रचने का मौका

    22 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में अगर टीम जीत जाती है तो ऐसा पहली बार होगा जब भारत ने कैरेबियाई सरजमीं पर सभी फॉर्मेट में जीत हासिल की हो।

    13:45 (IST)17 Aug 2019
    कोहली को मिल सकता है आराम

    इस अभ्यास मैच में कप्तान विराट कोहली को भी आराम दिया जा सकता है। उन्होंने पिछले दो वनडे मैचों में शतक जड़े हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वो इस अभ्यास मैच में शायद ही खेलें।

    13:08 (IST)17 Aug 2019
    साहा को मिल सकता है मौका

    इस मुकाबले में पंत की जगह साहा को आजमया जा सकता है। पंत के लिए वनडे सीरीज अच्छी नहीं रही थी। साथ ही साहा टेस्ट क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं। ऐसे में साहा को मौका दिया जा सकता है।