वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेट प्लेयर इयान चैपल के बीच तकरीबन ढाई साल पहले शुरू हुई तल्खी अब तक खत्म नहीं हुई है। विस्फोटक बल्लेबाज ने ‘मुंबई मिरर’ को दिए एक इंटरव्यू में चैपल का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘इयान चैपल कौन है?’ दरअसल, मैदान पर खेल जारी होने के दौरान इंटरव्यू देने को लेकर गेल की काफी आलोचना हुई थी। उसी दौरान जनवरी, 2016 में इयान चैपल ने गेल को प्रतिबंधित करने का समर्थन किया था। उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से ‘पूरी तरह से अनुचित व्यवहार’ के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की भी वकालत की थी। गेल ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए मैच के बीच में ही मैकलॉलिन को लेकर टिप्पणी कर दी थी। इसको लेकर गेल पर 6.78 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था।
गेल द्वारा ऑन-फील्ड इंटरव्यू देने से खफा इयान चैपल ने वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को प्रतिबंधित करने की वकालत की थी। उन्होंने कहा था, ‘मुझे इससे कोई समस्या नहीं होगी यदि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया क्लबों से यह कहे कि इस देश में उन्हें (गेल) अब फिर से कभी अनुबंधित नहीं किया जाएगा। मुझे इस बात से भी कोई दिक्कत नहीं होगी कि ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से यह कहे कि वह जो कर रहा है, दुनिया भर में भी ऐसा ही कदम उठाया जाना चाहिए।’ चैपल ने गेल को प्रतिबंधित करने के लिए सभी देशों से बात करने का भी सुझाव दिया था। गेल ने महीनों बाद एक बार फिर से चैपल को लेकर बयान दिया है। बता दें कि क्रिस गेल इंडियन प्रीमियर लीग में भी वर्षों से खेलते आ रहे हैं। इस बार वह किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मैदान में उतरे थे। गेल ने आईपीएल के 11वें संस्करण में कुल 11 मैच खेले। उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए थे। पंजाब ने गेल को बेस प्राइस (2 करोड़ रुपया) पर ही खरीदा था। उन्होंने इसके लिए विरेंद्र सहवाग को पूरा श्रेय दिया था। गेल भारत में क्रिकेट के प्रति दीवानगी से भी बेहद प्रभावित हैं। उन्होंने कहा था कि उन्हें भारत में खेलना अच्छा लगता है।