World Championship of Legends 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 की शुरुआत 18 जुलाई से होगी और इस सीजन का पहला मुकाबला पाकिस्तान लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में पाकिस्तान की कप्तानी शाहिद अफरीदी करेंगे। पिछले सीजन में पाकिस्तान की कमान यूनिस खान के हाथों में थी और ये टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन इस सीजन में कप्तानी की जिम्मेदारी शाहिद को सौंपी गई।
इस सीजन में पाकिस्तान अपने अभियान का आगाज इयोन मोर्गान की कप्तानी वाली इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन, बर्मिंघम में करेगा और भारतीय समय के मुताबिक इस मैच की शुरुआत रात 9 बजे से होगी। पाकिस्तान की कोशिश होगी कि वो सीजन की शुरुआत जीत के साथ करे, लेकिन इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत दिख रही है और शाहिद की टीम के लिए सबकुछ आसान नहीं रहने वाला है।
कामरान-सरजील कर सकते हैं पारी की शुरुआत
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम के लिए पारी की शुरुआत कामरान अकमल और सरजील खान कर सकते हैं जबकि बैटिंग क्रम में तीसरे नंबर पर शोएब मकसूद हो सकते हैं। शोएब मलिक चौथे नंबर पर जबकि यूनिस खान पांचवें क्रम पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
कप्तान शाहिद अफरीदी छठे नंबर पर खेल सकते हैं तो वहीं मिस्बा उल हक 7वें नंबर पर नजर आ सकते हैं। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी शोहेल तनवरी, सोहेल खान और बहाव रियाज पर हो सकती है जबकि टीम में विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में सईद अजमल को मौका दिया जा सकता है।
इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ पाकिस्तान चैंपियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
कामरान अकमल (विकेटकीपर), सरजील खान, शोएब मकसूद, शोएब मलिक, यूनिस खान, शाहिद अफरीदी (कप्तान), मिस्बा-उल-हक, आमिर यामीन, शोहेल तनवीर, बहाव रियाज, सोहेल खान, सईद अजमल।
WCL 2025 के लिए पाकिस्तान चैंपियंस की टीम
शोएब मकसूद, मिस्बा-उल-हक, आसिफ अली, सरजील खान, यूनिस खान, शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी (कप्तान), अब्दुल रज्जाक, कामरान अकमल (विकेटकीपर), सरफराज अहमद, आमिर यामीन, शोहेल तनवीर, सोहेल खान, बहाव रियाज, सईद अजमल।
WCL 2025 के लिए इंग्लैंड चैंपियंस की टीम
इयोन मॉर्गन (कप्तान), एलिस्टर कुक, इयान बेल, मोईन अली, समित पटेल, रवि बोपारा, उस्मान अफजल, दिमित्री मस्कारेन्हास, टिम एम्ब्रोस (विकेटकीपर), फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), रेयान साइडबॉटम, अजमल शहजाद, स्टुअर्ट मीकर, क्रिस ट्रेमलेट, लियाम प्लंकेट।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स सीजन 2 (2025) का पूरा शेड्यूल
18 जुलाई (शुक्रवार)- इंग्लैंड चैंपियन बनाम पाकिस्तान चैंपियन
19 जुलाई (शनिवार)- वेस्टइंडीज चैंपियन बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियन
19 जुलाई (शनिवार)- इंग्लैंड चैंपियन बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियन
20 जुलाई (रविवार)- भारत चैंपियन बनाम पाकिस्तान चैंपियन
22 जुलाई (मंगलवार)- इंग्लैंड चैंपियन बनाम वेस्टइंडीज चैंपियन
22 जुलाई (मंगलवार)- भारत चैंपियन बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियन
23 जुलाई (बुधवार)- ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनाम वेस्टइंडीज चैंपियन
24 जुलाई (गुरुवार)- दक्षिण अफ्रीका चैंपियन बनाम इंग्लैंड चैंपियन
25 जुलाई (शुक्रवार)- पाकिस्तान चैंपियन बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियन
26 जुलाई (शनिवार)- भारत चैंपियन बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियन
26 जुलाई (शनिवार)- पाकिस्तान चैंपियन बनाम वेस्टइंडीज चैंपियन