PAK vs SA: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के 9वें मैच में साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ पाकिस्तान चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 198 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 199 रन का टारगेट दिया। इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से एबी डिविलियर्स खेलने के लिए मैदान पर नहीं उतरे। एबी की गैरमौजूदगी में इस टीम की कप्तानी आरोन फांगिसो ने की थी।

पाकिस्तान ने अपने तीसरे लीग मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शाहिद अफरीदी को जगह नहीं दी। इससे पहले के दो मुकाबलों में भी शाहिद अफरीदी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। पाकिस्तान टीम की कमान इस लीग में मोहम्मद हफीज संभाल रहे हैं और इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

उमर अमीन ने ठोका अर्धशतक

साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में उमर अमीन ने सबसे बड़ी पारी खेली। उमर ने 42 गेंदों पर 58 रन की शानदार पारी खेली और अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके भी जड़े। शोएब मलिक ने भी टीम के लिए 34 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से नाबाद 46 रन की उपयोगी पारी खेली।

पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में ओपन करने आए सरजीत खान ने 11 गेंदों पर 19 रन बनाए जबकि कामरान अकमल ने भी 11 गेंदों पर 17 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद हफीज ने 7 गेंदों पर एक चौके के साथ 8 रन बनाए जबकि आसिफ अली ने भी 11 गेंदों पर 23 रन की तेज पारी खेली। आमिर यामीन ने 4 गेंदों पर 11 रन बनाए और नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका के लिए डुआने ओलिवियर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।