वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के पहले मैच में शुक्रवार (18 जुलाई) को पाकिस्तान चैंपियंस ने इंग्लैंड चैंपियंस को 161 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। इंग्लैंड चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ‘प्रोफेसर’ मोहम्मद हफीज ने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा। इसके आमेर अमीन ने आखिरी ओवर में तेज रन बनाकर पाकिस्तान चैंपियंस को 160 रन तक पहुंचाया। इस मैच में पाकिस्तान के लिए शाहीद अफरीदी, मिस्बाह-अल-हक, अब्दुल रज्जाक और यूनुस खान जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला।
पाकिस्तान चैंपियंस को कामरान अकमल और शरजील खान की ओपनिंग जोड़ी ने सधी शुरुआत दिलाई। 4 ओवर में 24 रन जोड़े। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर शरजील का विकेट गिरा। उन्होंने 12 रन बनाए। रेयान साइडबॉटम ने उनका विकेट झटका। 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर शरजील खान आउट हुए। उन्होंने 12 रन बनाए। उमर अमीन 6 रन बनाकर रन आउट हुए। अफरीदी की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे हफीज ने एक छोर को संभाले रखा।
मोहम्मद हफीज की बेहतरीन पारी
एक छोर से शोएब मलिक 1, आसिफ अली 15 और शोएब मकसूद 2 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान का स्कोर 13.2 ओवर में 6 विकेट पर 84 रन हो गया। मोहम्मद हफीज 17वें ओवर में 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 8 चौके की मदद से 158.82 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 16.2 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन था। शोहेल तनवीर ने 11 गेंद पर 17 रन बनाए।
ट्रेम्लेट-प्लंकेट ने 2-2 विकेट लिए
आमेर यमीन 13 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने जेम्स विंस को आखिरी ओवर में 2 छक्के जड़े। शोहेल खान 8 रन बनाकर पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। इंग्लैंड ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। सभी को सफलता मिली। क्रिस ट्रेम्लेट और लियाम प्लंकेट ने 2-2 विकेट लिए। रयान साइडबॉटम, स्टुअर्ट मीकर, दिमित्री मास्कारेन्हस और जेम्स विंस ने 1-1 विकेट लिए।
इंग्लैंड चैंपियंस प्लेइंग 11
इयोन मोर्गन (कप्तान), एलेस्टेयर कुक, इयान बेल, जेम्स विंस, फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), टिम एम्ब्रोस, लियाम प्लंकेट, क्रिस ट्रेमलेट, दिमित्री मास्कारेन्हस, रयान साइडबॉटम, स्टुअर्ट मीकर।
बेंच – मोईन अली, रवि बोपारा, समित पटेल, अजमल शहजाद, उस्मान अफजाल।
पाकिस्तान चैंपियन प्लेइंग 11
मोहम्मद हफीज (कप्तान), कामरान अकमल (विकेटकीपर), शोएब मलिक, शरजील खान, आसिफ अली, उमर अमीन, आमिर यामीन, वहाब रियाज, सोहेल खान, सोहेल तनवीर, रुम्मन रईस।
बेंच- शाहिद अफरीदी, इमाद वसीम, फवाद आलम, सोहैब मकसूद, सरफराज अहमद, यूनिस खान, मिस्बाह-उल-हक, अब्दुल रज्जाक, सईद अजमल।