युजवेंद्र चहल शादी की सालगिरह पर अपना ही नाम भूल गए। यह देख उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का दिमाग भी चकरा गया। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं। चहल और धनश्री ने सोशल मीडिया पर खुद यह बात स्वीकार की है। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 22 दिसंबर 2020 को धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से शादी की थी।
शादी की पहली सालगिरह पर दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर एक दूसरे को बधाई दी है। चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ वाला एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह अपना नाम भूलने की एक्टिंग करते हैं। हालांकि, बाद में धनश्री उन्हें उनका नाम याद दिलाती हैं।
युजवेंद्र चहल ने हंसने वाली 3 इमोजी के साथ वीडियो का कैप्शन लिखा, ‘एक साल बिताने के बाद जब आप अपना नाम भूल जाते हो। पत्नी आपको शादी की सालगिरह मुबारक हो। हमेशा मेरा सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद।’ चहल की ओर से पोस्ट किया गया वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
उधर, धनश्री वर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह और चहल हैं। चहल अजीब तरह की आवाजें निकालकर कोका-कोला, आलू चिप्स जैसे जंक फूड खाने की बात कह रहे हैं। धनश्री चहल की बातें सुनकर अपना सिर पकड़ लेती हैं।
धनश्री ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘जब आप डाइट पर हों और आपका पार्टनर हर तरह का जंक फूड खा रहा हो, तब उनके साथ मेरा कुछ ऐसा मैच अप होता है। शादी की सालगिरह मुबारक हो युजवेंद्र चहल।’ धनश्री की ओर से पोस्ट किया गया वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
चहल और धनश्री इस समय कश्मीर में हैं। धनश्री ने हाल ही में चहल के साथ वाली सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की थी। इसमें दोनों सेना के जवानों के बीच खड़े दिखे थे।
चहल की पत्नी ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, ‘आज असली हीरो के साथ मुलाकात की। काफी शानदार अनुभव रहा। इसके लिए सभी का शुक्रिया। जय हिंद।’ बता दें पिछले साल शादी के बाद चहल और धनश्री हनीमून मनाने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) गए थे।
बात अगर चहल के वर्कफ्रंट की करें तो वह इस समय टीम इंडिया से दूर हैं। हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए रिटेंशन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को चहल को रिलीज कर दिया है। खबरें हैं कि चहल आईपीएल की नई फ्रैंचाइजी लखनऊ की टीम से जुड़ सकते हैं।
