बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। इस मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी की जिसकी बदौलत भारत ने 175 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश को दिया। अय्यर ने मुश्किल वक्त में कमाल की बल्लेबाजी की वहीं, उन्होंने कुछ कमाल के शॉट भी लगाए। उनके तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और रोहित शर्मा 3 के स्कोर पर ही दूसरे ओवर में आउट हो गए। इसके बाद शिखर धवन भी ज्यादा देर तक मैदान में नहीं टिक सके। टीम मुश्किल स्थिति में थी और क्रीज पर केएल राहुल और अय्यर बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों ने अर्धशतक लगाकर न सिर्फ टीम को संभाला बल्कि एक मजबूत स्कोर की तरफ भी टीम को बढ़ाया।
इसके बाद जब केएल राहुल आउट हुए तो अय्यर ने 15वें ओवर से तेज बल्लेबाजी करनी शुरू की। आफिफ हुसैन के ओवर में उन्होंने तीन लगातार छक्के जड़े। अय्यर ने जहां 62 रनों की पारी 33 गेंदों में खेली तो केएल राहुल ने 35 गेंद में 52 रन बनाए। भारत ने 175 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश को दिया था। इसके जवाब में उतरी मेहमान टीम 144 के स्कोर पर ही सिमट गई और दीपक चाहर ने 6 तो शिवम दुबे ने 3 विकेट झटके।