विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरी कॉम की निजी जिंदगी इन दिनों सुर्खियों में है। पूर्व पति करुंग ओंखोलर उर्फ के ओनलर कॉम पर लगाए गए धोखाधड़ी और पैसों की गड़बड़ी के आरोपों के बाद अब इस विवाद में नया मोड़ आ गया है। ओनलर कॉम ने मैरीकॉम के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए खुद को बेगुनाह बताया। उन्होंने कहा कि वह चोर नहीं, बल्कि मजबूर इंसान हैं।
ओनलर ने अपने टूटते रिश्ते, बच्चों से दूरी और खुद पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर गहरा दर्द जाहिर किया है। दमदार पंच से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का नाम रोशन करने वाली मैरीकॉम ने 2023 में तलाक की पुष्टि की थी। उन्होंने निजी दिक्कतों का हवाला देते हुए मुश्किल समय में निजता बनाए रखने की अपील की थी। उन्होंने उन दावों का भी खंडन किया था कि वह किसी के साथ रिश्ते में हैं और इन अफवाहों को बेबुनियाद बताया था।
मैरीकॉम ने हाल ही में के ओनलर कॉम पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए। मैरीकॉम के आरोपों का अब ओनलर ने जवाब दिया है। ओनलर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में मैरीकॉम के लगाए आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि वह शादीशुदा होते हुए भी दूसरे के साथ रिश्ते में थीं।
मैरीकॉम का जूनियर बॉक्सर से अफेयर था: पूर्व पति
ओनलर ने दावा किया कि उनकी शादी में दिक्कतें एक दशक से भी ज्यादा पुरानी हैं। मैरीकॉम का पहली बार 2013 में एक जूनियर बॉक्सर के साथ अफेयर था। वह 2017 से मैरीकॉम बॉक्सिंग एकेडमी से जुड़े एक व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में हैं। मेरे पास सबूत के तौर पर उनके व्हॉट्सएप मैसेज हैं, लेकिन मैं चुप रहा। मुझे उसके आगे बढ़ने पर कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन सबके सामने दोषी ठहराया जाना मुझे कबूल नहीं है।
मैरीकॉम दूसरा पति चाहती है: ओनलर कॉम
ओनलर ने कहा, ‘वह अकेली रहना चाहती थी। दूसरा रिश्ता चाहती थी। हमारा तलाक हो चुका है। अगर वह दूसरा पति चाहती है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मुझे कभी दोष मत दे। अगर उसे मुझे दोष देना है, तो सबूत देना पड़ेगा। मुझे पता है कि वह कहां रहती है और किसके साथ रहती है।’
पैसों की गड़बड़ी के आरोपों पर ओनलर ने कहा कि उनके अभी के रहन-सहन के हालात उन आरोपों को गलत साबित करते हैं कि उनके पास बहुत सारा पैसा है। ओनलर ने कहा, ‘उसने कहा कि मैंने 5 करोड़ चुराए हैं। मेरा अकाउंट देख लिया जाए। शादी के बाद 18 साल तक हम साथ रहे। अब वह पागल हो गई है। मेरे पास क्या है? मेरा घर देखो। मैं दिल्ली में किराए के घर में रह रहा हूं। वह एक सेलेब है। वह जो भी कहेगी, लोग सुनेंगे।’
मैरीकॉम भरोसे के लायक नहीं: ओनलर कॉम
ओनलर ने कहा, मैंने अपनी शादी की अंगूठी उतार दी, क्योंकि वह भरोसे के लायक नहीं है। वह लोक अदालत में जा रही है और कह रही है कि मैंने लोन लिया और प्रॉपर्टी चुराई। अगर प्रॉपर्टी मेरे नाम पर है, तो उसके पास सबूत होंगे, है ना? उसे वे सबूत लाने दो, फिर हम बात करेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘हमारा तलाक हो चुका है। अभी कोर्ट जाना बाकी है। मैं कोर्ट में लड़ना नहीं चाहता, क्योंकि मैं अपने बच्चों से प्यार करता हूं। नेशनल मीडिया से बात करने और यह कहने का क्या मतलब है कि मेरे पति पैसे चुरा रहे हैं? मुझ पर पैसे चुराने के आरोप क्यों लग रहे हैं? वह चुनाव के दौरान लिए गए करोड़ों के लोन के बारे में बात कर रही थी। क्या सबूत है? चुनाव में खर्च के लिए पैसे मैंने अपने दोस्तों से उधार लिए थे।’
मैं उसके लिए इस्तेमाल करने और फेंकने जैसा: ओनलर
ओनलर ने कहा कि उन्होंने मैरीकॉम को उनके करियर और निजी जीवन के अलग-अलग दौर में सहयोग किया, लेकिन उसके लगाए आरोपों से मुझे ठेस पहुंची है, दुख हुआ है। ओनलर ने कहा, ‘मैं उन्हें माफ कर सकता हूं, लेकिन जो मेरे साथ हुआ है, उसे कभी नहीं भूल सकता। मैं उनके लिए इस्तेमाल करने और फेंकने जैसा हूं।’
ओनलर ने कहा, ‘उनकी एकेडमी की शुरुआत किसने की, रजिस्ट्रेशन किसने कराया। अब कोई चेयरमैन बन गया है, जिसका नाम मैं नहीं लेना चाहता। हम 2013 से दिल्ली में हैं। मेरे बेटे बोर्डिंग स्कूल में हैं। बेशक, वह कमा रही है और फीस दे रही है, लेकिन उन्हें किसने पाला है?’
गुटखा भी खा चुकी है मैरीकॉम: ओनलर
ओनलर ने कहा, ‘मैं अपने बेटों से मिलना चाहता हूं, जो हॉस्टल में रह रहे हैं। वे मेरा खून हैं। यह पति-पत्नी के रिश्ते के बारे में है। कोई भी परफेक्ट नहीं होता। उसने कहा कि मैंने शराब पी है। उसने भी पी है। उसने वोडका और रम पी है, और उसने ‘गुटखा’ भी खाया है, लेकिन मैंने ये बातें मीडिया को कभी नहीं बताईं; मैं पार्टियों में पीता हूं। मैं जो भी कह रहा हूं उसका मेरे पास सबूत है।’ ओनलर और मैरीकॉम की शादी 2005 में हुई थी। उनके चार बच्चे हैं। दोनों का 2023 में तलाक हो गया था।
