IND vs WI T20 SERIES: वेस्टइंडीज से भिड़ने वाली भारतीय टी20 टीम के सदस्य कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में मंगलवार 26 जुलाई 2022 को त्रिनिदाद पहुंचे। इस संबंध में बीसीसीआई की ओर से एक वीडियो पोस्ट किया गया। वीडियो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को होटल में चेक-इन करने से पहले टीम बस से उतरते देखा गया। इन सभी का बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और प्रवीण म्हाम्ब्रे ने स्वागत किया। हालांकि, केएल राहुल वीडियो में नहीं दिखे।
इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग कयास लगाने लगे कि कहीं केएल राहुल टी20 सीरीज से भी तो बाहर नहीं हो गए हैं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से अब तक इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया गया है। वैसे बीसीसीआई ने टीम के ऐलान के समय ही ही स्पष्ट कर दिया था कि केएल राहुल और कुलदीप यादव की उपलब्धता उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी।
अब कुलदीप यादव का बीसीसीआई के वीडियो में दिखना और केएल राहुल का नहीं दिखना क्रिकेट प्रशंसकों के मन में कई तरह के सवाल पैदा कर रहा है। नीचे Video में आप भी रोहित, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार और अन्य को बस से उतरते और होटल में चेक-इन करते हुए देख सकते हैं।
रोहित शर्मा एंड कंपनी ने त्रिनिदाद के होटल में किया चेक-इन; देखें Video
केएल राहुल (KL Rahul) की हाल ही में हर्निया की सर्जरी हुई थी। जून 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में हाथ में चोट लगने के बाद कुलदीप यादव इस सीरीज में वापसी कर रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भी टी20 इंटरनेशनल सेटअप में लौट आए हैं। उनकी नजर भी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए अपनी बर्थ बुक करने पर होगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 29 जुलाई से शुरू होकर 7 अगस्त तक चलेगी। पहला मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। उसके बाद सेंट किट्स के वार्नर पार्क में अन्य दो मैच खेले जाएंगे। सीरीज का समापन फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेले जाने वाले अंतिम दो मैचों के साथ होगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।