Olympic Star Dutee Chand Dance Video: ओलंपिक स्टार दुती चंद ने एक डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में अपने डांस मूव्स दिखाए। दुती चंद ने ने हाल ही में राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा भाग लिया था। रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में उन्हें माधुरी दीक्षित की ओर से वाइल्डकार्ड प्रतियोगी के रूप में लाया गया था। रियलिटी शो में भारत की सबसे तेज धाविका दुती चंद ने बॉलीवुड गाने पर डांस किया। सोशल मीडिया पर उनके डांस का यह वीडियो वायरल है। दुती चंद डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में अपने सफर को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनकी कोरियाग्राफर रवीना चौधरी हैं। रवीना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर शो के प्रोमो का वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में 26 साल की दुती चंद कह रही हैं, ‘मैंने कभी भी खुद के डांस स्टेज पर परफॉर्म करने और ऐसे शानदार कलाकारों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने की कल्पना नहीं की थी। एक खिलाड़ी के रूप में, मुझे नई चुनौतियों का सामना करना पसंद है। मुझे लाइव दर्शकों के सामने परफॉर्म करने की आदत है, लेकिन यह पूरी तरह से एक नया अनुभव होने जा रहा है।’

दुती चंद ने कहा, ‘किसी भी नए कला को सीखना आसान नहीं है, लेकिन अपने कोरियोग्राफर की मदद से, मैं इसे एक चुनौती के रूप में लेने और अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हूं। मैं जजों से मिलने और उनके सामने प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं। मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं कलर्स को धन्यवाद देना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे प्रशंसक और दर्शक मेरे नए प्रयास में मेरा समर्थन करेंगे।’

दुती चंद ने कहा, ‘मैं लाइफ में कभी डांस नहीं किया। मुझे स्पोर्ट्स में 20 साल हो गए। दो बार ओलंपिक में हिस्सा लिया है। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल जीतने वाली मैं पहली भारतीय महिला हूं। मैंने खुद का रिकॉर्ड 10 बार तोड़ा है। मैंने पहली बार इधर डांस किया है। मुझे बहुत मजा आया।’

दुती चंद ने कहा, ‘माधुरी मैम से कभी मिली नहीं थी, लेकिन आपका डांस काफी देखा है मैंने। मन में सोचा था कि मैं इनकी तरह डांस नहीं कर पाऊंगी। इस पर माधुरी दीक्षित ने हंसते हुए कहा, और मैं आपकी तरह दौड़ नहीं पाऊंगी कभी।’

इसके बाद करण जौहर ने कहा, ‘मुझे इतना गर्व महसूस हो रहा कि आप हमारे इस परिवार का हिस्सा बन रही हैं। यह मेरे लिए झलक दिखला जा का बहुत गौरवान्वित करने वाला क्षण है। मैं आपको सलाम करता हूं।’