भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल ही नहीं, बल्कि धर्म की तरह है। यहां के क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को सिर आंखों पर बैठाते हैं। आपको भारत में हर वर्ग में क्रिकेट के प्रशंसक मिल जाएंगे। यही नहीं यह क्रिकेट की है कि जो कारोबारियों, अलग-अलग जातियों, पंथ और धर्म के लोगों को एकजुट करता है। यहां तक कि मैदान पर अपने पसंदीदा क्रिकेटर को देखकर बॉलीवुड की प्रमुख हस्तियां भी उनके फैंस में बदल जाती हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच जस्टिन लैंगर ने सचिन तेंदुलकर को एक बार भगवान की उपमा दे डाली थी।

भारतीय क्रिकेट जगत में एक ऐसा शख्स भी है, जिसके फैंस न सिर्फ आम जनता से हैं, बल्कि अधिकतर क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां भी उसकी काबिलियत का लोहा मानती हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं, टीम इंडिया को 2-2 बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी की। धोनी के प्रशंसकों की लिस्ट में बॉलीवुड फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का भी नाम है। दक्षिण भारत की इस खूबसूरत एक्ट्रेस को हाल ही में अबुधाबी में खत्म हुई टी10 लीग में डेक्कन ग्लेडियेटर्स और कलंदर्स के बीच हुए मैच के दौरान देखा गया था। तमन्ना MS Dhoni की जबरदस्त फैन हैं। जब उनसे उनके पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि वे महेंद्र सिंह धोनी की बहुत बड़ी फैन हैं।

लीग के दौरान जब तमन्ना से उनके पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने जा रही इस एक्ट्रेस ने बताया, ‘मेरा मतलब है कि मैं भारत से हूं, इसलिए, आप जानते हैं कि धोनी ही ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी मैं बहुत बड़ी फैन हूं।’ बेहद खूबसूरत दिखने वाली अभिनेत्री तमन्ना ने मीडिया से रूबरू होने के दौरान पसंदीदा क्रिकेटर के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी के बारे में भी बात की।

तमन्ना भाटिया ने पिछले साल आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी अपनी परफॉर्मेंस के एक्सपीरियंस को भी शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘आईपीएल में मेरी पसंदीदा फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) है। इसमें धोनी हैं। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं, इसलिए मैं उन्हें खेलते हुए देखना चाहती हूं।’