कप्तान राहुल चौधरी के तमाम संघर्ष के बावजूद तेलुगू टाइटंस को वीवो-प्रो कबड्डी लीग सीजन-5 के आठवें मैच में इस सीजन में शामिल हुई नई टीम यूपी योद्धा से दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा। शनिवार को खेले गए इस रोमांचक मैच में यूपी ने टाइटंस को 39-32 से मात दी। इससे पहले एक अगस्त को हैदराबाद में खेले गए मैच में भी यूपी ने टाइटंस को 31-18 से हराया था। प्रो कबड्डी लीग सीजन-5 के जोन-बी में शामिल टाइटंस को अब तक खेले गए आठ में से छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। सीजन के अपने पहले मैच में उसने जीत हासिल की थी, वहीं उसका एक मैच ड्रॉ रहा।

यूपी के खिलाफ खेले गए पहले मैच में मिली हार का बदला लेने उतरी टाइटंस ने अच्छी शुरुआत की थी। कप्तान राहुल ने दो रेड अंक लेकर अपनी टीम का खाता खोला, लेकिन यूपी के सबसे अहम रेडर ऋषांक देवाडिगा ने अगले ही पल अपने दो प्रयासों में अंक हासिल करने के साथ ही 3-2 की बढ़त ले ली। इसके बाद दोनों टीमों के बीच एक-एक के अंतर से बराबरी का मुकाबला चलता रहा। अपने अच्छे प्रयास से यूपी ने 14-13 की बढ़त के साथ पहले हाफ का समापन किया।

दूसरे हाफ में कप्तान राहुल ने एकबार फिर अपने मजूबत खेल के दम पर टीम को 25-25 से बराबरी पर ला खड़ा किया। हालांकि, यूपी के खिलाड़ी देवाडिगा ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम को 37-31 से आगे कर दिया और यूपी ने मैच के अंत तक इस बढ़त को बनाए रखा और अंत में टाइटंस को यूपी ने 39-32 से हरा दिया।

इस मैच में अपने अथक प्रयास के बावजूद टाइटंस को जीत न दिला सके कप्तान राहुल ने कुल 12 रेड अंक हासिल किए, वहीं यूपी के कप्तान नितिन तोमर को 10 रेड अंक हासिल हुए। यूपी ने 22 रेड अंक, 11 टेकल अंक, दो ऑल आउट और चार अतिरिक्त अंक हासिल किए, वहीं तेलुगू को 19 रेड अंक, नौ टैकल अंक, 2 ऑल आउट अंक और 2 अतिरिक्त अंक हासिल किए।

यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, Telugu Titans vs UP Yoddha Match :

[show_kabbadi_matchcenter matchid=”309″]

9:05 PM :  यूपी योद्धा ने तेलुगु टाइटंस को 7 अंक से हराया।

9:03 PM : राहुल चौधरी ने मैच खत्म होने से पहले फासले की घटाया। तेलुगु 32, यूपी 38

9:01 PM : राहुल नरवाल और नितिन तोमर ने 10-10 रेड अंक लिए। यूपी 37, तेलुगु 30

8:59 PM : तेलुगु टाइटंस ऑलआउट हो चुकी है। यूपी (36) के पास 7 अंकों की बढ़तष मैच खत्म होने में 4 मिनट का समय बाकी।

8:56 PM : तेलुगु के रक्षित घुटने में चोट के चलते मैच से बाहर। तेलुगु (28) को लगा झटका। ये टीम मैच में अभी 3 अंक से पीछे है।

8:51 PM : नितिन तोमर ने राहुल चौधरी को आउट किया। इसी के साथ यूपी (30) के पास 3 अंक की बढ़त। मैच रोमांचक मोड़ पर।

8:45 PM : मैच खत्म होने में 10 मिनट का समय बाकी। राहुल चौधरी ने 9 रेड अंक हासिल कर लिए हैं। तेलुगु और यूपी दोनों 25-25

8:41 PM : यूपी योद्धा ऑलआउट हुई। तेलुगु (24) के पास 2 अंक की लीड।

8:37 PM : यूपी योद्धा (18) मैच में 1 अंक से पिछड़ती हुई।

8:34 PM : विशाल भारद्वाज मैच में वापस आए। 22वें मिनट में नितिन तोमल टैकल हुए। तेलुगु 15, यूपी 14

8:26 PM : पहले हाफ का खेल समाप्त। राहुल चौधरी ने 4 प्वाइंट लिए। यूपी 14, तेलुगु 13

8:22 PM : तेलुगु और यूपी दोनों ही टीमों को एक-एक प्वाइंट मिला। पहला राउंड खत्म होने में ढाई मिनट का समय बाकी। तेलुगु 12, यूपी 13

8:18 PM : नितिन तोमर और राहुल चौधरी ने अपनी-अपनी रेड में अंक लिए। तेलुगु (11) के पास 1 अंक की लीड।

8:14 PM : मैच के 12वें मिनट में तेलुगु के राहुल चौधरी ने सुपर रेड की। उन्होंने एक साथ 4 खिलाड़ियों को आउट किया। यूपी 8, तेलुगु 10

8:12 PM : पहले 10 मिनट में मैच 6-6 की बराबरी के साथ। यूपी के लिए रिशांक के अलावा कोई भी अभी तक रेड अंक नहीं ला सका है।

8:08 PM : मैच बेहद कांटे की टक्कर का चल रहा है। पहले सात मिनट तक तेलुगु 4, यूपी 3

8:05 PM : यूपी ने तेजी से अंक जुटाने शुरू किए। रिशांक ने लगातार दो रेड में अंक लेकर यूपी (3) को 1 अंक की बढ़त दिलाई।

8:03 PM : पहली ही रेड में नितिन तोमर आउट। वहीं राहुल चौधरी ने अपनी रेड में एक अंक लिया। तेलुगु 2, यूपी 0

8:00 PM : तेलुगु टाइटंस ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।

7:40 PM : तेलुगु टाइटंस :

रेडर – अथुल एमएस, मोहसेन जाफरी, मुनीश, नीलेश सालुंके, विकास, विकास कुमार, विक्रांत, विनोथ कुमार

डिफेंडर – अमित सिंह चिल्लर, फरहद रहीमी, रोहित राणा, सोमबीर, विनोद कुमार

ऑलराउंडर – राकेश कुमार, विशाल भारद्वाज, राहुल चौधरी

7:30 PM : यूपी योद्धा :

रेडर- अजवेंद्र सिंह, गुलवीर सिंह, महेश गोंड, नितिन तोमर, रिशांक देवडिगा, सुलेमान कबीर, सुरेंद्र सिंह

डिफेंडर – गुरविंदर सिंह, हादी तजीक, जीवा कुमार, नितेश कुमार, रोहित कुमार जूनियर, सनोज कुमार, संतोष बीएस

ऑलराउंडर- पंकज राजेश नरवाल, सुनील