क्या कोई बल्लेबाज एक ही गेंद पर 7 रन बना सकता है? अगर आप सोच रहे हैं कि छक्का और नोबॉल हो जाए तो ऐसा हो सकता है, तो आप गलत हैं। नोबॉल की वजह से मिला रन बल्लेबाज के खाते में नहीं जुड़ता। हां अगली गेंद पर बल्लेबाज रन बनाए तो ऐसा माना जा सकता है कि एक ही गेंद पर इतने रन बन गए, लेकिन अगर 7 रन लीगल डिलीवरी पर बन जाए तो…। क्या ऐसा संभव है? जी संभव है।
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मीनिस्टर 11 के बीच अभ्यास मैच के दौरान ऐसा हुआ। कंगारू बल्लेबाज मैट रेनशॉ ने छक्के या चौके से नहीं सत्ते से अर्धशतक पूरा किया। तीसरे दिन प्राइम मीनिस्टर XI की पारी के 78वें ओवर में रेनशॉ ने एक कवर ड्राइव लगाया और मीर हमजा ने लंबी रेस लगाकर गेंद को चौके से बचाया। फिर इसे थ्रो किया।
बाबर आजम ने किया ओवर थ्रो
हमजा ने टीम के लिए एक रन बचाया और फिर गेंद को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर फेंक दिया। बाबर आजम ने गेंद पकड़ी और विकेटकीपर सरफराज अहमद की ओर फेंक दिया, जो गेंद पकड़ने में असफल रहे और ओवर थ्रो के कारण 4 रन मिले। तीसरे दिन चाय के समय रेनशॉ 251 गेंदों में 99 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया।
रेनशॉ को हो सकता है फायदा
27 वर्षीय खिलाड़ी रेनशॉ चार दिवसीय मैच में प्राइम मीनिस्टर 11 के लिए खेल रहे हैं। इसे उनके लिए सलेक्शन ट्रायल माना जा रहा है। वह तीसरे टेस्ट के बाद रिटायर होने वाले ओपनर डेविड वॉर्नर के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। सात साल में 14 टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया की टीम से अंदर-बाहर होने के बाद यह पारी रेनशॉ को अपने साथी ओपनिंग दावेदारों मार्कस हैरिस और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर बढ़त दिला सकती है, जो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
शान मसूद 201 रन बनाकर नाबाद रहे
पाकिस्तान ने अपनी पारी 391/9 पर घोषित की थी। टीम के कप्तान शान मसूद 201 रन बनाकर नाबाद रहे। बाबर आजम और सरफराज अहमद ने क्रमशः 40 और 41 रन का योगदान दिया। प्राइम मीनिस्टर 11 के लिए सीमर जॉर्डन बकिंघम (5/80) ने पांच विकेट लिए। प्राइम मीनिस्टर 11 के लिए कैमरन बैनक्रॉफ्ट (53) और मार्कस हैरिस (49) ने पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को अच्छ शुरुआत दी। तीसरे नंबर पर रेनशॉ ने ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के साथ एक छोर संभाले रखा, उन्होंने भी 46 रन बनाए। रेनशॉ और ग्रीन ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़े।