बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। नागपुर टेस्ट की दोनों पारियों में विफल रहने वाले बाएं हाथ के इस ओपनर बल्लेबाज ने दिल्ली टेस्ट में 81 रन बनाकर आउट हुए। वह रविंद्र जडेजा के 250वें टेस्ट शिकार बने। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के खिलाफ बेहतरीन स्वीप और रिवर्स स्वीप खेला, लेकिन आउट भी इसी तरह हुए।

उस्मान ख्वाजा ने आउट होने से पहले रविंद्र जडेजा की गेंद पर रिवर्स स्वीप से चौका जड़ा था। अगली गेंद पर उन्होंने फिर रिवर्स स्वीप खेला। प्वाइंट और कवर के बीच में खड़े केएल राहुल ने दाईं ओर छलांग लगाते हुए एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका। कैच कितना बेहतरीन था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उस्मान ख्वाजा को भी इसपर भरोसा नहीं हुआ। इसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। केएल राहुल एक हाथ से ड्राइव लगाकर कैच लेते हुए दिख रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वीडियो ट्वीट किया है।

लंच ब्रेक के बाद राहुल ने दूसरा शानदार कैच पकड़ा

लंच ब्रेक के बाद राहुल ने दूसरा शानदार कैच पकड़ा। इससे पहले उन्होंने स्लिप में मोहम्मद शमी की गेंद पर ट्रैविस हेड का तेज कैच लपका था। उस्मान ख्वाजा ने अपनी 81 रन की पारी में 12 चौके औक 1 छक्का लगाया। उन्होंने 5वें विकेट के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ 59 रन की साझेदारी की। उन्होंने मार्नस लाबुशेन के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की।

भारत 4 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे

रविचंद्रन अश्विन ने मार्नस लाबुशेन को 18 रन पर आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद उन्होंने इसी ओवर में स्टीव स्मिथ को बगैर खाता खोले पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। भारत ने नागपुर में पहला टेस्ट पारी और 132 रन से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।