Covid-19: कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर में जनजीवन अस्तव्यस्त है। खेल और खिलाड़ी भी इससे अछूते नहीं हैं। इस महामारी ने जहां दुनिया भर की खेल गतिविधियों पर लगाम लगा दी है, वहीं ज्यादातर देशों में लॉकडाउन के चलते खिलाड़ियों को अपने घरों के अंदर ही रहने को मजबूर कर दिया है। ऐसे में खिलाड़ी नए-नए तरीके निकालकर जिंदगी का लुत्फ उठाने की कोशिश कर रहे हैं। ताजा मामला घाना के स्टार फुटबॉलर केविन प्रिंस बोटेंग से जुड़ा है। अपने नाम के मुताबिक प्रिंस लैविश लाइफस्टाइल जीने के लिए भी जाने जाते हैं। चूंकि लॉकडाउन के चलते वे पार्टी या क्लब की शान नहीं बन पा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने घर को ही नाइट क्लब बनाकर पार्टी करने का अनोखा तरीका निकाला।

घाना का यह फॉरवर्ड तुर्की के स्पोर्ट्स क्लब बेसिकत्स जेके की ओर से खेलता है। लॉकडाउन और सुपरलीग के टलने के कारण वे तुर्की में ही रुकने को मजबूर हैं। यह अच्छी बात है कि उनका परिवार उनके साथ है। वे दूसरे अन्य खिलाड़ियों की तरह क्वारैंटाइन में हैं। हालांकि, यह क्वारैंटाइन उबाऊ नहीं हो इसकी कोशिश में वे जुटे हैं। प्रिंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वे पत्नी मेलिसा साट्टा और बेटे मैडॉक्स प्रिंस के साथ डिस्को लाइट में नाचते हुए देखे जा सकते हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि पार्टी शुरू करने से पहले केविन प्रिंस बोटेंग बेटे को कमरे में प्रवेश करने से पहले उसकी उसी तरह से तलाशी लेते हैं, जैसे नाइट क्लब का कोई बाउंसर। वे देखते हैं कि कमरे (उनका बनाया हुआ नाइटक्लब) के अंदर कोई प्रतिबंधित वस्तु तो नहीं लेकर कोई जा रहा है। एक अन्य वीडियो में एफसी बार्सिलोना का यह पूर्व खिलाड़ी बेटे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करता हुआ दिख रहा है। खास यह है कि पत्नी मेलिसा ही रिपोर्टर बनकर उनसे सवाल पूछ रही हैं।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

 

View this post on Instagram

 

Stay at home,party at home @melissasatta #maddoxprince #havefunathome

A post shared by Kevin Prince Boateng (@princeboateng) on

 

View this post on Instagram

 

@melissasatta press conference

A post shared by Kevin Prince Boateng (@princeboateng) on

 

View this post on Instagram

 

Champions league at home SATTENG #maddoxprince @melissasatta

A post shared by Kevin Prince Boateng (@princeboateng) on

33 साल के केविन प्रिंस बोटेंग का पहली पत्नी जेनी से तलाक हो चुका है। उन्होंने 2011 में इटालियन मॉडल मेलिसा साट्टा से सगाई की। 15 अप्रैल 2014 को मेलिसा ने मैडॉक्स को जन्म दिया था। केविन और मेलिसा ने 25 जून 2016 को इटली के प्रसिद्ध सीसाइड रिजॉर्ट पोर्टो कर्वो में शादी की थी।