T20 World Cup, India vs Zimbabwe: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया ने सुपर 12 चरण में अपने अभियान को शीर्ष पर रहते हुए पूरा किया। ग्रुप के आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी ने भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में 71 रन से मैच जीतने में मदद की।

इस जीत के साथ ही भारतीय खिलाड़ियों का अपने उन सभी क्रिकेट प्रशंसकों के साथ अच्छा बर्ताव भी रहा, जो ऑस्ट्रेलिया में खेले गए हर मैच में टीम का समर्थन कर रहे हैं। इस बीच, भारत और जिम्बाब्वे मैच की दूसरी पारी के दौरान भारतीय झंडा (तिरंगा) लिए हुए एक क्रिकेट प्रशंसक मैदान के अंदर घुस गया।

सुरक्षा गार्ड जब तक उसे अपने कब्जे में लेते तब तक वह रोहित शर्मा के पास पहुंच चुका था। युवा प्रशंसक ने जब रोहित शर्मा को देखा तो उसकी आंखों से आंसू छलक आए। हालांकि, उसकी देर तक रोहित शर्मा से बात नहीं हुई, क्योंकि सुरक्षाकर्मी उसे लेकर स्टेडियम से बाहर निकल गए। नीचे वीडियो में आप भी रोहित शर्मा के उस युवा प्रशंसक को देख सकते हैं।

वीडियो देखें (Watch Video)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा ने 17वें ओवर के लिए हार्दिक पंड्या को गेंद थमाई। वह 4 गेंदें फेंक चुके थे। जिम्बाब्वे को 20 गेंद में 76 रन की जरुरत थी। हार्दिक 5वीं गेंद फेंकते इससे पहले ही रोहित शर्मा से मिलने के लिए एक प्रशंसक मैदान के अंदर घुस आया।

रोहित शर्मा के करीब पहुंचने पर उसकी आंखों में आंसू आ गए। हालांकि, अब उसे मैदान में जबरदस्ती घुसने की तगड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। युवा प्रशंसक पर मैदान में घुसने को लेकर 6.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

टीम इंडिया की अब दूसरे सेमीफाइनल में एडिलेड में होगी इंग्लैंड से भिड़ंत

भारत और जिम्बाब्वे के बीच मैच की बात करें तो रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 71 रन से जीत हासिल की। अब उसकी 10 नवंबर 2022 को टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ंत होगी। दूसरा सेमीफाइनल एडिलेड के एडिलेड ओवल पर खेला जाना है। वह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा।