ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर लॉकडाउन के दौरान टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) बनाकर फैंस का दिल जीत रहे हैं। वह इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। इन वीडियो में वह कुछ चीजों का खुलासा भी करते रहते हैं। मंगलवार को पोस्ट वीडियो में उन्होंने क्रिकेट के अपने पसंदीदा फॉर्मेट का खुलासा किया है।

वीडियो में डेविड वार्नर शीशे के सामने खड़े हैं। वह अपने पुराने रूप को याद कर रहे हैं। इस क्रम में वह ऑस्ट्रेलिया की टी20 जर्सी में दिखते हैं। जिसके बाद वह उसे निकल जाने का इशारा करते हैं। इसके बाद यलो कलर की वनडे जर्सी में दिखते हैं। इसे देखने के बाद भी वह पहले जैसा ही रिएक्शन देते हैं। हालांकि, वार्नर जब खुद को टेस्ट टीम की टीशर्ट में देखते हैं तो थम्सअप करते हैं।

वॉर्नर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, क्रिकेट का सबसे पसंदीदा फॉर्मेट। इस बारे में आप क्या सोचते हैं? कुछ दिन पहले पोस्ट वीडियो में वार्नर ने मैजिक बैट का कमाल दिखाया था। इस वीडियो में वह घर के अंदर शैडो बैटिंग की प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे थे। हालांकि, जैसे ही उन्होंने पत्नी और बेटियों की आवाज सुनाई देती है वह खुद को बैट से गायब कर लेते हैं।


बता दें कि डेविड वार्नर ने अब तक आस्ट्रेलिया के लिए 84 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 24 शतक और 30 अर्शतक की मदद से 7,244 रन बनाए हैं। पिछले साल एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट के दौरान वॉर्नर ने 335 रन की पारी खेली थी। वह उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर है।