वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद ऐसी बातें सामने आ रही है कि भारतीय टेस्ट टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक चेतेश्वर पुजारा को किनारा किया जा सकता है साथ ही उमेश यादव पर भी गाज गिर सकती है। कयास ये लगाया जा रहा है कि भारतीय टेस्ट टीम में सरफराज खान की एंट्री हो सकती है जिनका पिछले कुछ रणजी सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है।

वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर ने सरफराज खान के ऊपर भारतीय टेस्ट टीम में यशस्वी जयसवाल को चुनने का समर्थन किया है। आपको बता दें कि यशस्वी जयसवाल के लिए आईपीएल 2023 सीजन काफी अच्छा रहा था और वो घरेलू टूर्नामेंट्स में भी काफी अच्छा कर रहे हैं साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है। यशस्वी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए भारतीय टेस्ट टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था।

वसीम जाफर का मानना है कि घरेलू क्रिकेट में यशस्वी के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर वो भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनेंगे तो वो ग्रूम कर सकते हैं और जब मौका लगे उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया जाना चाहिए। जाफर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा कि आप चाहे आईपीएल, घरेलू क्रिकेट या फिर इंडिया ए क्रिकेट के बारे में बात करें वो हर जगह रन बना रहे हैं और मुझे लगता है कि उन्हें टेस्ट टीम का हिस्सा बनाए जाने की जरूरत है।

जाफर ने आगे कहा कि यशस्वी को इस वक्त मौका दिए जाने की जरूरत है, हालांकि वो टीम का हिस्सा थे, लेकिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग की। इन दोनों के रहने की वजह से ही उन्हें मौका नहीं मिल पाया। अगर उन्हें टीम में रखा जाता है तो बतौर बल्लेबाज वो और ज्यादा ग्रूम कर सकते हैं और जब भी मौका मिले उन्हें खेलने का मौका दिया जाना चाहिए।