PAK vs ENG: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि स्वास्थ्य ही धन है और इस महत्तवपूर्ण संदेश के लिए मैं डॉक्टर (Doctor) का शुक्रिया अदा करता हूं। मुझे आशा है कि आप लोग भी इसे जरूर समझेंगे। इस वीडियो में एक डॉक्टर समोसे से होने वाले नुकसान के बारे में बात कर रहे है। इसमें डॉक्टर कह रहे हैं कि दादा ने तेल डाला होता है, पोता उसमें से समोसा निकल रहा होता है।
समोसा खाने से हो सकते हैं कई नुकसान (Eating samosa can cause many disadvantages)
डॉक्टर ने वीडियो में कहा कि एक समोसा में 400 कैलोरी होता है और इसको ही सब खाने में लगे हुए हैं। दादा तेल डाल रहा होता, पोता उसमें से समोसा निकला रहा होता है। समोसा का तेल कितना गंदा रहता है और समोसे में आलू की मात्रा भी ज्यादा होती है।
आने वाले समय में इससे कई तरह की बीमारियां हो सकती है। जैसे डायबिटीज, पेट खराब होना, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रोल, पाचन तंत्र में समस्या आती है और कब्ज बना रहता है। अधिक मैदा होने के कारण आपको स्किन संबंधित समस्या भी हो सकती है। समोसे में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा भी अधिक होती है. साथ ही यह डीप फ्राइ, मैदा, आलू और नमक की अधिकता आपकी सेहत बिगाड़ सकती है।
वसीम अकरम का करियर (Wasim Akram’s Career)
वसीम अकरम (Wasim Akram) के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 104 टेस्ट मैच पाकिस्तान के लिए खेले और 414 विकेट लिए, जो आज तक पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज के लिए सबसे ज्यादा विकेट है। इसके अलावा उन्होंने 356 एकदिवसीय मैचों में 502 विकेट भी लिए। काफी समय तक यह विश्व में सबसे ज्यादा वनडे विकेट का रिकॉर्ड था। श्रीलंका (Sri Lanka) के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ही उनसे आगे हैं। उन्होंने 534 विकेट लिए हैं।
