विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से भारत के लिए टी20 क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और उसके बाद यह बहस छिड़ गई है कि क्या यह दोनों अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर फैसला देने के लिए स्वतंत्र छोड़ दिया है यानी यह दोनों निर्णय लेंगे कि वह अगले टी20 विश्व कप में खेलेंगे या नहीं, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने भारतीय सेलेक्टर्स को इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर बड़ी सलाह दी।

टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनें रोहित और कोहली

वसीम अकरम ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर बात करते हुए कहा कि टी20 वर्ल्ड कप कुछ ही महीने दूर है और मैं दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया में देखना चाहूंगा। इस वर्ल्ड कप में वह दोनों भारत के लिए मुख्य खिलाड़ी होंगे और इसमें कोई संदेह नहीं है। टी20 क्रिकेट में भी आपको थोड़े अनुभव की जरूरत है और आप सिर्फ युवा खिलाड़ियों पर ही भरोसा नहीं कर सकते। अकरम से पहले गौतम गंभीर ने भी कहा था कि इन दोनों को इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुने जाने की जरूरत है और रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी भी करनी चाहिए।

रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशल क्रिकेट में खेले 148 मैचों में 3853 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 29 अर्धशतक शामिल है तो वहीं कोहली ने 115 मैचों में 4008 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक के साथ 37 अर्धशतक भी है और वह इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। हालांकि भारत के पास शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे युवा सलामी बल्लेबाज हैं और सबका प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन यही यह लड़खड़ाते हैं तो भारतीय चयनकर्ता रोहित शर्मा से अपने रुख पर पुनर्विचार करने का आग्रह कर सकते हैं।