पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारत बनाम बांग्लादेश पहले मैच के दौरान क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत की सराहना की। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में अपना छठा शतक बनाया।
वसीम अकरम के हवाले से स्पोर्ट्सकीड़ा ने लिखा, ‘ऋषभ पंत के प्रदर्शन को देखिए, उन्होंने अपनी त्रासदी से लौटकर यह दिखा कर चमत्कार किया है कि वह सुपर ह्यूमन हैं। जिस तरह से उनका एक्सीडेंट हुआ, हम सभी पाकिस्तान में चिंतित थे। मैं चिंतित था। मैंने उन्हें लेकर ट्वीट किया।’
ऋषभ पंत को करीब दो साल बाद बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारतीय टेस्ट का हिस्सा बनने का मौका मिला। वह दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना में घायल हो गए थे। उन्होंने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग से पेशेवर क्रिकेट में वापसी की थी।
वसीम अकरम ने कहा, ‘जिस तरह से वह टेस्ट क्रिकेट में खेलते थे, जिस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाकर प्रदर्शन किया था। जिस तरह से उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी की, टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन के खिलाफ रिवर्स-स्वीप खेला, यहां तक कि पैट कमिंस के खिलाफ भी। वह खास हैं।’
वसीम अकरम ने कहा, ‘खासतौर पर उस भयानक दुर्घटना में उन्होंने जो कुछ भी झेला, उससे लौटकर वह लड़का मानसिक रूप से कितना मजबूत होगा। मेरी राय में, यह एक ऐसी कहानी है जिसे दुनिया के युवाओं को प्रेरित करने के लिए पीढ़ियों तक सुनाई जानी चाहिए।’
वसीम अकरम ने कहा, ‘आप ऋषभ पंत की तरह वापसी कर सकते हैं। वह लौटा और आईपीएल में 40 के औसत और 155 के स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए। वह चमत्कारिक लड़का है।’ ऋषभ पंत ने चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में 109 रन बनाकर भारत को 280 रन से जीत दिलाने में मदद की।