न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में चोटिल हुए भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर टी20 वर्ल्ड कप के आगाज तक फिट हो सकते हैं। हालांकि वह 7 फरवरी को होने वाले पहले मैच के लिए टीम इंडिया का हिस्सा तो नहीं बन पाएंगे, लेकिन माना जा रहा है कि बाद के मैचों के लिए वह उपलब्ध हो सकते हैं। जनसत्ता के सहयोगी द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सुंदर को पूरी तरह फिट होने में दो हफ्ते और लगेंगे। ऐसे में वह वॉर्म अप मैच और भारत के पहले मैच तक तो फिट नहीं होंगे, लेकिन बाद के मैचों के लिए उपलब्ध होंगे। अब BCCI को इसका फैसला करना है कि सुंदर टी20 वर्ल्ड कप की टीम में बने रहेंगे या उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया जाएगा।

अमेरिका के खिलाफ मैच तक फिट नहीं होंगे सुंदर

एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच 7 फरवरी को मुंबई में USA के खिलाफ खेलेगा और तब तक सुंदर के फिट होने की उम्मीद कम लग रही है। BCCI के एक सोर्स ने कहा, “सुंदर को पूरी तरह फिट होने के लिए दो और हफ्ते चाहिए। मेडिकल टीम ने उसे दो और हफ्ते आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में सीनियर सिलेक्शन कमिटी और टीम मैनेजमेंट को यह फैसला करना होगा कि उन्हें टीम में रखना है या उसकी जगह किसी और को लाना है।”

तिलक वर्मा इन, इशान किशन आउट; न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 के लिए AI ने चुनी भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग 11

सुंदर का रिप्लेसमेंट कौन होगा?

वॉशिंगटन सुंदर अगर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होते हैं तो उनकी जगह किस खिलाड़ी को टीम में जगह दी जाएगी? यह सवाल बना हुआ है। रिपोर्ट की मानें तो सुंदर की जगह मैनेजमेंट ने रवि बिश्नोई को स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर रखा है। रवि बिश्नोई अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं और तीसरे टी20 में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे थे उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट में भी चटकाए। हालांकि वनडे सीरीज के लिए आयुष बडोनी को सुंदर की जगह शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

सुंदर पहले भी चोट के कारण दो वर्ल्ड कप से हो चुके हैं मिस

अगर वाशिंगटन सुंदर इंजरी की वजह से टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर होते हैं तो यह उनकी खराब किस्मत ही होगी क्योंकि 2017 में इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से वह पहले भी दो बार ऐसे विश्व कप मिस कर चुके हैं। 2021 और 2022 में वाशिंगटन अलग-अलग चोटों की वजह से T20 वर्ल्ड कप से बाहर रह चुके हैं। यह पहली बार था जब उन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया था। तिलक आखिरी T20I के लिए उपलब्ध रहेंगे।