Ind vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले वाशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में शामिल किया गया था और उन्हें इस मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह भी दी गई। सुंदर ने अपने चयन के साथ न्याय भी किया और बेहतरीन गेंदबाजी की साथ ही बल्लेबाजी में भी टीम को सपोर्ट किया।

सुंदर ने इस मैच में 115 रन देकर 11 विकेट लिए और भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे। अपने इस प्रदर्शन के बाद सुंदर भारत की तरफ से हारे हुए टेस्ट मैच में सबसे बेस्ट गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए और 60 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

पुणे टेस्ट मैच की पहली पारी में सुंदर ने कंडीशन का बेहतरीन तरीके से फायदा उठाया और 59 रन देकर 7 कीवी बल्लेबाजों को आउट किया। दूसरी पारी में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने विरोधी टीम के 4 बैट्समैन को आउट किया। सुंदर इस मैच में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा से भी ज्यादा प्रभावी साबित हुए। सुंदर के इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी भारत को दूसरे टेस्ट मैच में जीत नहीं मिली और टीम इंडिया ने 12 साल के बाद घर में कोई टेस्ट सीरीज गंवाया।

सुंदर ने तोड़ा 60 साल पुराना रिकॉर्ड

सुंदर अब भारत की तरफ से किसी हारे हुए टेस्ट मैच में दूसरा बेस्ट प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए। इस मैच में सुंदर ने 115 रन देकर 11 विकेट लिए और दूसरे नंबर पर मौजूद बापू नादकर्णी को पीछे छोड़ दिया। बापू ने 1964 में 122 रन देकर 11 विकेट लिए थे और सुंदर ने बापू के इस 60 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस लिस्ट में पहले नंबर पर अनिल कुंबले हैं जिन्होंने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ 132 रन देकर 13 विकेट लिए थे।

हारे हुए टेस्ट में भारत की तरफ से बेस्ट गेंदबाजी करने वाले बॉलर

जवागल श्रीनाथ 13/132 पाकिस्तान 1999
वाशिंगटन सुंदर 11/115 न्यूजीलैंड 2024
बापू नाडकर्णी 11/122 ऑस्ट्रेलिया 1964
हरभजन सिंह 11/224 ऑस्ट्रेलिया 2004
भागवत चंद्रशेखर 11/235 वेस्टइंडीज 1966