पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार यूनिस ने कहा है कि इंग्लैंड के हाथों यूएई में सीमित ओवरों की शृंखला में हार राष्ट्रीय टीम प्रबंधन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए आंख खोलने वाली घटना है। इस पूर्व तेज गेंदबाज को लगता है कि पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंतर स्पष्ट हो गया है और पाकिस्तान में इस खेल में बहुत अधिक निवेश करने की जरूरत है। वकार ने ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ को दुबई में साक्षात्कार में कहा कि मैं क्रिकेट के स्तर से हैरान हूं और मेरे लिए परेशान करने वाली बात यह है कि इनमें से अधिकतर पाकिस्तान की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं।
उन्होंने लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में आमूलचूल बदलाव की वकालत की और कहा कि इसे विदेशी कोचों को सौंपा जाना चाहिए जो यहां कार्यक्रम लागू कर सके। वकार ने कहा कि मैं दोहराना चाहता हूं कि पीसीबी को एनसीए पर निवेश करने की जरूरत है। हमें वहां विदेशी कोचों की जरूरत है। वे मोटी रकम भी लें, तब भी उन्हें रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया जाना चाहिए। अगर हमने जरूरी कदम नहीं उठाए तो फिर आगे भी हमारी क्रिकेट में बहुत गिरावट होगी।