भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अब 3 महीने से भी कम का समय बचा है। आईसीसी ने शेड्यूल की घोषणा कर दी है और क्वालिफायर से दो टीमें भी इस टूर्नामेंट के क्वालिफाई कर चुकी हैं। श्रीलंका और नीदरलैंड्स ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है। वर्ल्ड कप क्वालिफायर में श्रीलंका ने दमदार प्रदर्शन किया है। टीम के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा एक मिस्ट्री स्पिनर के रूप में उभरकर सामने आए हैं।

हसरंगा ने क्वालिफायर में लिए 22 विकेट

वानिंदु हसरंगा ने जिम्बाब्वे में हुए विश्व कप क्वालिफायर टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की और कुल 22 विकेट अपने नाम किए। हसरंगा ने क्वालिफायर के 7 मैचों में 12.91 की औसत से रन देते हुए 22 विकेट झटके। उन्होंने 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया। उनकी इस करिश्माई गेंदबाजी ने भारत में होने वाले विश्व कप की टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।

भारत में खेलने का हसरंगा के पास अनुभव

खासकर, भारत के लिए हसरंगा एक कड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। उनकी गेंदबाजी को देखकर यह लग रहा है कि अगर भारत में उनकी फिरकी का जादू चला तो वह कहर ढहा देंगे। विश्व कप के लिए हसरंगा श्रीलंकाई टीम की अहम कड़ी साबित होंगे, क्योंकि भारत की कंडीशन से वह अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्हें भारत में आईपीएल खेलने का अच्छा अनुभव है।

आईपीएल में आरसीबी से खेलते हैं हसरंगा

वानिंदु हसरंगा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने 2023 के सीजन में 8 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 9 विकेट लिए थे। वैसे भी श्रीलंका और भारत की कंडीशन काफी हद तक सामान हैं। ऐसे में हसरंगा विश्व कप में तो खतरनाक साबित हो ही सकते हैं। साथ ही उससे पहले एशिया कप में भी हसरंगा भारतीय टीम के लिए खतरा बनेंगे।

हसरंगा का इंटरनेशनल करियर

इस श्रीलंकाई स्पिनर ने अभी तक कुल 4 टेस्ट, 48 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। हसरंगा वनडे में 67, टेस्ट में 4 और टी20आई में 91 विकेट ले चुके हैं। भारत के खिलाफ खेलने का अभी उनके पास ज्यादा अनुभव नहीं है। हसरंगा ने भारत के खिलाफ अभी तक 8 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 विकेट हासिल किए हैं। भारत में भारत के ही खिलाफ उन्होंने सिर्फ 3 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है।