वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल जारी है। बाबर आजम की कप्तानी में यह टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी और उसके बाद इस टीम में कई बड़े बदवाल कर दिए गए। एक तरफ जहां टीम के पूर्व चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने पहले अपने पद से इस्तीफा दिया था तो वहीं बाबर आजम ने भी कप्तानी पद से त्यागपत्र दे दिया था। इसके बाद शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान टी20 टीम का कप्तान बनाया गया तो वहीं टेस्ट की कप्तानी शान मसूद को दे दी गई थी। वहीं अब पूर्व गेंदबाद बहाव रियाज को इस टीम का नया चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया गया है।

बहाव रियाज ने लिए थे 1100 से ज्यादा विकेट

वहाब रियाज ने अपने क्रिकेट करियर में 1114 विकेट लिए थे। उन्होंने 136 फर्स्ट क्लास मैच में 441, 191 लिस्ट ए मुकाबलों में 260 और 348 टी20 मैच में 413 विकेट लिए थे। वहाब रियाज ने 27 टेस्ट मैच में 83, 93 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 120 और 36 टी20 इंटरनेशनल में 34 विकेट लिए थे। पाकिस्तान के लिए उन्होंने साल 2008 में अपना पहला मैच खेला था जबकि 2020 में उन्होंने इस टीम के लिए आखिरी मैच खेला और 12 साल तक इस टीम का प्रतिनिधित्व किया। सिर्फ 38 साल की उम्र में ही उन्हें अब यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। बहाव रियाज बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे जबकि वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते थे।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो बाबर आजम की कप्तानी में यह टीम पहली बार भारत इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आई थी और पांचवें स्थान पर रहते हुए इस टीम ने अपने अभियान का समापन किया था। यह टीम वर्ल्ड कप में आखिरी बार 2011 में सेमीफाइनल में पहुंची थी और उसके बाद से इस टीम ने नॉकआउट में भी जगह नहीं बनाई। इस बार उम्मीद की जा रही थी कि टीम अच्छा करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और इसके बाद कई बड़े फैसले टीम से जुड़े लिए गए और अब कप्तान, चीफ सेलेक्टर तक को बदल दिया गया।

Pakistan bowler | Wahab Riaz | India and Pakistan | ICC CWC 2023 | Manchester |
Wahab Riaz: विश्व कप 2019 में भारतीय ओपनर केएल राहुल का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज (सोर्स- ANI फाइल फोटो)

खबर अपडेट की जा रही है…