Rahul Dravid,VVS Laxman Team India: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। टीम इंडिया के कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का यह आखिरी मैच था। नवंबर 2021 में वह 2 साल कॉन्ट्रैक्ट पर टीम इंडिया के साथ जुड़े थे। रिपोर्ट्स के अनुसार वह अपने कोचिंग कॉन्ट्रैक्ट का विस्तार नहीं चाहते।
साउथ अफ्रीका दौरा पर टीम इंडिया को नया कोच मिल जाएगा। द्रविड़ की जगह कोई और उनके साथी खिलाड़ी और नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण लेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पदाधिकारियों से मिल भी चुके हैं।
लक्ष्मण निभा चुके हैं कोच की भूमिका
फिलहाल लक्ष्मण कोच के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली भारतीय टीम के साथ हैं। राहुल द्रविड़ के कोच रहते हुए भी वह कई बार इस भूमिका को निभा चुके हैं। हाल ही में आयरलैंड दौरे पर वह टीम के साथ गए थे। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर व्हाइट बॉल सीरीज के दौरान भी वह कोच थे।
लक्ष्मण होंगे फुल टाइम कोच
बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया, ” लक्ष्मण ने इस काम के लिए दिलचस्पी दिखाई है। विश्व कप के दौरान लक्ष्मण इस संबंध में बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारियों से मिलने के लिए अहमदाबाद गए थे। वह लंबे समय के लिए टीम इंडिया के कोच के तौर पर कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं। वह कोच के तौर पर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएंगे। यह उनका फुल टाइम कोच के तौर पर पहला दौरा होगा।”
एनसीए चीफ बनने में द्रविड़ को दिक्कत नहीं
टाइम्स ऑफा इंडिया ने यह भी बताया, “द्रविड़ ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वह कोच बने रहने के इच्छुक नहीं हैं। लगभग 20 वर्षों तक उन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में भारतीय टीम के साथ दौरे किए हैं। पिछले कुछ वर्षों में कोच के तौर पर उन्होंने ऐसा किया। अब वह ऐसा नहीं करना चाहते। उन्हें एनसीए प्रमुख की भूमिका निभाने में कोई दिक्कत नहीं है, जिससे वह अपने गृहनगर बेंगलुरु में रह सकते हैं। वह पहले भी एनसीए चीफ रह चुके हैं। उन्हें लक्ष्मण की तरह कभी कभार कोच के तौर पर काम करने से दिक्कत नहीं हैं।