वीवीएस लक्ष्मण को एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से जारी बयान में कहा गया है, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाने वाले आगामी एसीसी एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के अंतरिम मुख्य कोच होंगे।
वीवीएस लक्ष्मण ने जिम्बाब्वे में एकदिवसीय सीरीज खेलने वाली भारतीय टीम के साथ यात्रा की थी और टीम के कोच की जिम्मेदारी उठाई थी। बीसीसीआई के बयान में कहा गया है, वीवीएस लक्ष्मण राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में टीम की तैयारी पर नजर रखेंगे। राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के संयुक्त अरब अमीरात जाने से पहले कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव पाए गए थे।
बयान के मुताबिक, राहुल द्रविड़ की कोरोना रिपोर्ट यदि निगेटिव आती है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम मंजूरी देती है तो वह टीम के साथ जुड़ेंगे। तब तक वीवीएस लक्ष्मण टीम के अंतरिम कोच रहेंगे। वीवीएस लक्ष्मण टीम के उप-कप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा और आवेश खान के साथ हरारे से दुबई पहुंच गए हैं और टीम के साथ जुड़ गए हैं।
टीम इंडिया एशिया कप 2022 में अपना पहला मैच 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। एशिया कप में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे, जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली ब्रेक के बाद वापसी करेंगे।
बुमराह की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार करेंगे पेस अटैक की अगुआई
जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट हर्षल पटेल भी चोट के कारण बाहर हैं। बुमराह की गैरमौजूदगी में तेज आक्रमण की अगुआई अनुभवी भुवनेश्वर कुमार करेंगे, जबकि युवा खिलाड़ी आवेश खान और अर्शदीप सिंह टीम में शामिल होंगे।
इसके अलावा तीन विशेषज्ञ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई टीम का हिस्सा हैं। हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा दो ऑलराउंडर हैं। दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी विकल्प हैं। श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को स्टैंडबाय के रूप में नामित किया गया है।
एशिया कप के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
