यूक्रेन पर हमला करने के बाद लगातार रूस चर्चा में है। इसी बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी सुर्खियों में हैं। मंगलवार को वर्ल्ड ताइक्वांडो ने पुतिन से उनकी ब्लैक बेल्ट भी वापस लेने की घोषणा की थी। रूसी राष्ट्रपति हमेशा ही स्पोर्ट्स फैन रहे हैं। उनकी मौजूदा कैबिनेट में भी करीब 22 सांसद हैं जो पहले एथलीट भी रह चुके हैं।
व्लादिमीर पुतिन की कैबिनेट में शामिल सांसदों में कोई रेसलर रह चुका है तो कोई आइस हॉकी प्लेयर। ज्यादातर इस सूची में आइस हॉकी के प्लेयर्स हैं। इनमें से कई शीतकालीन ओलंपिक खेलों में मेडल भी जीत चुके हैं। साथ ही इस सूची में रेसर, बॉक्सर समेत अलग-अलग खेलों के खिलाड़ी शामिल हैं।
यह हैं वह 22 सांसद जो रह चुके हैं एथलीट
अलेक्सांड्र कारेलिन (Aleksandr Karelin: Former wrestler)
कारेलिन ने तीन ओलंपिक गोल्ड मेडल 1988, 1992 और 1996 में जीते थे। वह 9 बार वर्ल्ड चैंपियन भी रहे थे।
अनाटोली कार्पोव (Anatoly Karpov: Former chess player)
वह देश के 12वें चेस चैंपियन थे और 1975 से 1985 तक वह टाइटल होल्डर रहे थे।
इरिना रोडनिना (Irina Rodnina: Former figure skater)
स्केटर रोडनिना ने एलेक्जेंडर जायटसेव के साथ 1972, 1976 और 1980 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीते थे।
वायचेस्लाव फेटिसोव (Viacheslav Fetisov: Former ice hockey player)
फेटिसोव सोवियत के पहले खिलाड़ी थे जो NHL खेलने पहुंचे। उन्होंने 1984 और 1998 में कुल 3 गोल्ड मेडल भी जीते थे।
मराट साफिन (Marat Safin: Former tennis player)
मराट रिटायर्ड टेनिस प्लेयर हैं और वह पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 भी हैं। उन्होंने 2000 में यूएस ओपन और 2005 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था।
डिमिट्री स्वाटकोव्स्की (Dmitri Svatkovskiy: Former modern pentathlete)
डिमिट्री ने 2000 ओलंपिक में रूस के लिए मॉडर्न पेंताथलोन में गोल्ड मेडल जीता था।
नटाल्या नाजारोवा (Natalya Nazarova: Former sprinter)
नाजारोवा ने 1999 वर्ल्ड चैंपियनशिप के 400 मीटर रिले में गोल्ड जीता था। इसी साल ओलंपिक में वह सिल्वर और ब्रॉन्ज भी जीते थे।
सर्जेइ चेपीकोव (Sergei Tchepikov: Former biathlete and cross-country skier)
चेपिकोव ने 6 शीतकालीन ओलंपिक खेलों में हिस्शा लिया। 1988 और 1994 में वह गोल्ड मेडल भी जीते थे।
एंटन शिपुलिन (Anton Shipulin: Former biathlete)
शिपुलिन रूस के 2014 शीतकालीन ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट बायथलोन रिले टीम का हिस्सा थे।
व्लाडिस्लाव ट्रेटिआक (Vladislav Tretiak: Former ice hockey player)
आइस हॉकी में ट्रेटिआक बतौर गोल टेंडर सोवियन यूनियन के लिए 1968 से 1984 तक खेले थे। इस दौरान वह तीन गोल्ड मेडल और 10 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे।
एंड्रेई कोवालेंको (Andrei Kovalenko: Former ice hockey player)
कोवालेंको ने 1992 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था।
इवान टेटेरिन (Ivan Teterin: Current ice hockey player)
टेटेरिन मॉस्को से सांसद हैं और साथ ही मौजूदा समय में भी Avtomobilist Yekaterinburg के लिए आइस हॉकी खेलते हैं।
येवजेनी मार्चेन्को (Yevgeny Marchenko: Former gymnast)
मार्चेन्को एक जिमनास्ट रहे हैं और उन्होंने कार्ले पैटर्सन को भी ट्रेनिंग दी है।
आर्टर तेमाजोव (Artur Taymazov: Former wrestler)
आर्टर ने रेसलिंग में उजबेकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था। इस वक्त वह नॉर्थ ओसेटिया (अलानिया) से सांसद हैं।
व्लादिमीर द्राचेव (Vladimir Drachev: Former biathlete)
द्राचेव बिआथलोन में पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे थे। इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक में भी सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।
रिमा बाटालोवा (Rima Batalova: Former Paralympic middle distancer)
बाटालोवा ने टी12 कैटेगरी के तहत पैरालंपिक में कुल 13 गोल्ड मेडल जीते थे।
इरेक जिनुरोव (Irek Zinnurov: Former water polo player)
जिनुरोव ने 2002 वॉटर पोलो वर्ल्ड कप में रूस को जीत दिलाई थी।
व्लादिमीर कोनोनोव (Vladimir Kononov: Former cross-country skier)
2010 शीतकालीन ओलंपिक में उन्होंने स्कीइंग की क्रॉस कंट्री स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
मिखैल तेरेंटीव (Mikhail Terentyev: Former biathlete and cross-country skier)
तेरेंटीव ने 2002 के शीतकालीन पैरालंपिक खेलों में पांच मेडल जीते थे। जिसमें एक 10 किलोमीटर स्पर्धा का गोल्ड भी था।
बुवैसर सैइटीव (Buvaisar Saitiev: Former wrestler)
बुवैसर रूस के फ्रीस्टाइल रेसलर रहे हैं जिन्होंने तीन ओलंपिक मेडल और 6 बार वर्ल्ड चैंपियन मेडल रूस के लिए जीते हैं।
एलेक्से वोयेवोडा (Alexey Voyevoda: Former bobsledder)
2014 के सोची शीतकालीन ओलंपिक में एलेक्से ने दो गोल्ड मेडल जीते थे। बाद में डोपिंग विवाद के कारण उन्हें हटना पड़ा था।
डिमिट्री पिरोग (Dmitry Pirog: Former boxer)
पिरोग 2010 से 2012 तक मिडिलवेट WBO टाइटल होल्डर रहे हैं। बैक इंजरी के बाद वह रिटायर हुए लेकिन उससे पहले कभी भी प्रोफेशनल फाइट नहीं हारे थे।