प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 का पहला सेमीफाइनल मैच आज यानी कि 16 अक्टूबर को खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने 44-38 के अंतर से बेंगलुरू को हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया है। डिफेंडिंग चैंपियन बेंगलुरू का सफर अब समाप्त हो गया है। पहले हाफ में दिल्ली ने 28-16 की बढ़त बनाई थी।

वहीं दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ तो दिल्ली ने अपनी लय बरकरार रखी और बेंगलुरू के स्टार पवन ने कोशिश की लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। हालांकि उन्होंने सुपरटेन जरूर पूरा किया। वहीं, नवीन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को पहली बार फाइनल का टिकट दिलाया है।

 

प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 के इन दोनों मुकाबलों का लाइव प्रसारण देखने के लिए आप Star Sports के विभिन्न नेटवर्क पर विजिट कर सकते हैं, जबकि इस मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी। वहीं, इस मैच की ताजा अपडेट के लिए आप Jansatta.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1819″]

Live Blog

20:34 (IST)16 Oct 2019
फाइनल में दिल्ली

दबंग दिल्ली ने पहली बार पीकेएल के इतिहास में फाइनल में जगह बना ली है। नवीन के कमाल प्रदर्शन के दम पर दिल्ली ने बेंगलुरू को 44-38 के अंतर से हरा दिया है।

20:30 (IST)16 Oct 2019
ऑलआउट हुई बेंगलुरू

दूसरे हाफ के आखिरी समय में भी बेंगलुरू की टीम ऑलआउट हो गई है। दिल्ली की टीम 41-32 की बढ़त बनाकर खेल रही है।

20:04 (IST)16 Oct 2019
पवन का भी सुपरटेन पूरा

इस मुकाबले के दूसरे हाफ की अपनी पहली रेड में पवन ने अपना सुपरटेन पूरा कर लिया है। अब बेंगलुरू वापसी कर रही है और अंतर अब 21-27 का हो गया है।

19:54 (IST)16 Oct 2019
पहले हाफ में दिल्ली का कमाल

पहले हाफ यानी कि 20 मिनट का खेल हो गया है और दिल्ली की टीम ने दो बार बेंगलुरू को ऑलाउट करके 26-18 की बढ़त बनाई है। दूसरा हाफ और रोमांचक होने की उम्मीद है।

19:45 (IST)16 Oct 2019
ऑलाउट हुई बेंगलुरू

पहले हाफ के 13वें मिनट में बेंगलुरू की टीम ऑलाउट हो गई है। और अब दिल्ली ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 21-10 की बड़ी बढ़त बना ली है।

19:36 (IST)16 Oct 2019
नवीन दिख रहे बेजोड़

इस महामुकाबले में नवीन ने अपनी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है और बेंगलुरू पर 6-2 की बढ़त बना ली है। पवन आउट होकर बाहर बैठे हैं।

19:31 (IST)16 Oct 2019
कनिका कपूर ने गाया राष्ट्रगान

इस सेमीफाइनल मुकाबले से पहले कनिका कपूर ने राष्ट्रगान के साथ इस महामुकाबले का आगाज किया है। जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है। 

19:15 (IST)16 Oct 2019
वार्म अप कर रही हैं दोनों टीमें

इस महामुकाबले के लिए बेंगलुरू और दिल्ली दोनों ही टीमें अब कोर्ट में पहुंच चुकी हैं और वार्म अप कर रही हैं। ये बेहद ही बड़ा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए है।

18:49 (IST)16 Oct 2019
रोमांचक होगा मुकाबला

दबंग दिल्ली और बेंगलुरू बुल्स के बीच ये मुकाबला कांटे की टक्कर का हो सकता है। एक तरफ नवीन एक्सप्रेस हैं तो दूसरी तरफ पवन हैं। देखना होगा कि आज किसका पलड़ा दोनों में भारी रहता है।