VIVO Pro Kabaddi League 2019 Live Score, Mumba vs Gujarat fortunegiants, Live Score Streaming Online: प्रो कबड्डी लीग के सातवें संस्कारण का 22वां मैच यू मुंबा और गुजरात फॉर्ज्यूनजायंट्स के बीच खेला गया। मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में यू मुंबा ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए गुजरात फॉर्ज्यूनजायंट्स को 12 अंकों के बड़े अंतर से हारा दिया। यू मुंबा के लिए सुरेंद्र सिंह ने सबसे ज्यादा 9 अंक हासिल किए हैं। सुरेंद्र के अलावा अभिषेक सिंह ने 6 और रोहित ने 3 अंक हासिल किए। गुजरात के लिए मोरे बी और अंकित ने तीन-तीन और परवेश ने दो अंक हासिल किए।
इस से पहले तेलुगू टाइटंस और यूपी योद्धा के बीच खेला गया। मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में तेलुगू टाइटंस ने यूपी योद्धा को 1 अंक से हारा दिया था। लेकिन टीम के खिलाड़ियों की एक गलती की वजह से फायदा मिला और मैच ड्रा हो गया। आखिरी डू और डाई रेड में सिद्धार्थ देसाई ने एक अंक लाकर तमिल को जीत दिलाई लेकिन रेफरी के सीटी बजने से पहले टीम के अन्य खिलाडी डगआउट से उठकर मैट में जश्न मानाने आ गए जिसके बाद रेफरी ने यूपी को एक टेक्निकल पॉइंट दिया और मैच ड्रा हो गया।
प्रो कबड्डी लीग के इस मैच को आप स्टार के विभिन्न चैनलों में देख सकते हैं। ये मैच starsports 1, starsports 1 HD और starsports hindi में देखा जा सकता है। इसके अलावा इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार एप पर भी देख सकते हैं। इस मैच की पल-पल की लाइव अपडेट आप Jansatta.com में भी देख सकते हैं।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1706″]
Highlights
मैच के 16वें ओवर में यू मुंबा की ओर से अभिषेक सिंह ने गुजरात रोहित गुलिया को टैकल किया। मुंबा को तीन अंकों की बढ़त मिली।
दोनों टीमें बेहरीन प्रदर्शन कर रहीं हैं अबतक दूसरे हाफ का 9 मिनट का खेल हो चुका है और तेलुगू टाइटंस एक अंक से आगे चल रहे हैं।
पहले हाफ की समाप्ति पर दोनों टीमें 11-11 से बराबरी पर, टाइटंस के लिए देसाई बंधुओं ने अबतक सात अंक हासिल किए हैं।
तेलुगू टाइटंस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यूपी योद्धा से दो अंकों की लीड बना राखी है। यूपी योद्धा के लिए श्रीकांत जाधव अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
आशू सिंह ने बेहतरीन डिफेन्स करते हुए सिद्धार्थ देसाई को टैकल कर उन्हें आउट कर दिया।
सिद्धार्थ देसाई और नितेश कुमार के बीच जंग, देखना होगा कौन किस पर भारी पड़ता है।
इस वक़्त गुजरात फॉर्ज्यूनजायंट्स तीन में तीन मैच जीतकर 15 अंकों के साथ दूसरे तो यू मुंबा पांच मैचों में दो मैच जीतकर 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है।
इस वक़्त गुजरात फॉर्ज्यूनजायंट्स तीन में तीन मैच जीतकर 15 अंकों के साथ दूसरे तो यू मुंबा पांच मैचों में दो मैच जीतकर 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है।