केएल राहुल की दमदार अर्धशतक की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को होलकर क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हरा दिया है। राहुल ने इस मैच मे अपने आईपीएल करियर का सबसे अधिक रन बनाया, राहुल ने 54 गेंदों में 84 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए। पंजाब को क्रिस गेल के रूप में पहला झटका लगा। गेल टीम के खाते में महज 8 रन का ही योगदान दे सके। वहीं मयंक अग्रवाल (2) भी कुछ खास नहीं कर सके।
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को मैच की तीसरी ही गेंद पर डॉर्ची शॉर्ट के रूप में पहला झटका लगा। शॉर्ट महज 2 रन ही बना सके। वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 16वें ओवर में मुजीब उर रहमान ने जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर (0) का बैक-टू-बैक विकेट लेकर राजस्थान को बैकफुट में धकेल दिया। जोस बटलर ने 39 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। हालांकि श्रेयस गोपाल ने 24 रन की नाबाद पारी जरूर खेली। पंजाब की ओर से मुजीब उर रहमान ने 3 विकेट झटके। उनके अलावा एंड्रू टाई को 2 और रविचंद्रन अश्विन, अंकित राजपूत और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता हाथ लगी। (यहां देखें KXIP vs RR मुकाबले का फुल स्कोरकार्ड)
Highlights
केà¤à¤² राहà¥à¤² पंजाब को जीत दिलाकर वापस जाना चाहेंगे
किंगà¥à¤¸ इलेवन पंजाब ने पूरे किठ50 रन
राहà¥à¤² ने लगाठतीन चौके
पंजाब को मिला 153 रन का टारगेट
राजसà¥à¤¥à¤¾à¤¨ को लगा आठवां à¤à¤Ÿà¤•ा
मà¥à¤œà¥€à¤¬ उर रहमान ने à¤à¤Ÿà¤•े बैक-टू-बैक विकेट
पà¥à¤²à¥‡à¤‡à¤‚ग इलेवन
पंजाब ने जीता टॉस, पहले करेगा गेंदबाजी
जोफ्रा आर्चर के ओवर में 16 रन बटोर पंजाब एक बार फिर मैच में अपनी पकड़ मजबूत करने में कामयाब रही। राहुल ने आर्चर की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। जयदेव की पहली गेंद पर दो रन। तीसरी गेंद पर राहुल ने छक्का लगाया। चौथी गेंद पर एक और चौका। पंजाब-141/4(18)
केएल राहुल पंजाब को जीत दिलाकर वापस जाना चाहेंगे। बेन स्टोक्स की पहली गेंद एक रन। पंजाब को 27 गेंदों में 47 रनों की जरूरत है। चौथी गेंद पर दो रन। पंजाब-110/4(16)
गौतम ने अक्षर पटेल को आउट कर पंजाब की परेशानियों को बढ़ाने का काम किया। अगला ओवर गोपाल लेकर आए हैं। दूसरी गेंद पर सिंगल। पांचवीं गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने छक्का जड़ा। पंजाब-95/4(14)
पिछले ओवर में अनुरीत सिंह ने करुण नायर को बोल्ड कर राजस्थान को मैच मे वापस ला दिया है। जयदेव उनादकट की पहली गेंद पर अक्षर पटेल ने एक रन लिया। पांचवीं गेंद पर सिंगल। पंजाब-83/3(12)
श्रेयस गोपाल की पहली गेंद पर एक रन। पहली तीन गेंदों पर तीन रन आ चुके हैं। पांचवीं गेंद पर करुण नायर ने छक्का लगाया। अंतिम गेंद से कोई रन नहीं। पंजाब-68/2(10)
श्रेयस गोपाल गेंदबाजी करने आए हैं। पहली गेंद पर सिंगल। दूसरी गेंद पर राहुल ने चौका जड़ा। करुण नायर और केएल राहुल संभलकर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। पंजाब- 50/2(8)
पंजाब ने 4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 17, जबकि करुण नायर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। पंजाब को जीत के लिए 90 गेंदों में 120 रन की दरकार है।
गौतम अपने दूसरे ओवर में। पहली ही गेंद पर राहुल ने चौका लगाया। दूसरी बॉल डॉट। अगली डिलीवरी वाइड। तीसरी और चौथी बॉल पर राहुल ने चौके जड़े। इल ओवर से कुल 13 रन बने। पंजाब को जीत के लिए 134 रन की दरकार। पंजाब- 19/0 (3)
पंजाब की ओर से क्रिस गेल और केएल राहुल सलामी जोड़ी के रूप में बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। गेंद कृष्णप्पा गौतम के हाथ में। पहली बॉल पर सिंगल। अगली सभी गेंदें डॉट। पंजाब- 1/0 (1)
पारी का आखिरी ओवर एंड्रू टाई के हाथों में। पहली बॉल पर सिंगल। अगली गेंद डॉट। तीसरी, चौथी और पांचवीं बॉल पर एक-एक रन के लिए दौड़। लास्ट बॉल पर गोपाल रन आउट। पंजाब को जीत के लिए 153 रन का टारगेट मिला है।
एंड्रू टाई ने अपने तीसरे ओवर की शुरुआत राहुल त्रिपाठी के विकेट के साथ की। नौंवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जयदेव उनादकट आ चुके हैं। अगली चार गेंदों पर सिंगल। लॉस्ट बॉल पर गोपाल ने लॉन्ग ऑन की दिशा में चौका लगाया। राजस्थान- 137/8 (18)
मुजीब उर रहमान अपने स्पेल के आखिरी ओवर में। कैरम बॉल और पहली ही गेंद पर जोस बटलर केएल राहुल के हाथों कैच आउट। अगली बॉल पर जोफ्रा आर्चर क्लीन बोल्ड। कृष्णप्पा गौतम क्रीज पर। अगली डिलीवरी वाइड। तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं। मुजीब हैट्रिक से चूके। इस ओवर से महज 4 रन। राजस्थान- 110/6 (15)
राजस्थान ने 12 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं। जोस बटलर 45, जबकि बेन स्टोक्स 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। राजस्थान इस वक्त 7.83 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है।
स्टोइनिस को गेंद सौंप दी गई है। पहली बॉल पर सैमसन ने डबल लिया। अगली तीन गेंदों पर सिंगल। इस ओवर से कुल 6 रन। राजस्थान ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं।
अश्विन अपने दूसरे ओवर में। पहली बॉल पर डॉट। अगली गेंद पर एक रन के लिए दौड़। तीसरी बॉल पर सैमसन ने शानादर छक्का लगाया। इस ओवर से कुल 12 रन बने। राजस्थान इस वक्त 8.14 के रनरेट से खेल रहा है। राजस्थान- 57/2 (7)
मुजीब उर रहमान अपने दूसरे ओवर के साथ। पहली चार गेंदों पर सिंगल। लास्ट बॉल डॉट। राजस्थान ने 5 ओवर में 2 विकेट गंवा दिए हैं। टीम फिलहाल 42 रन ही बना सकी है। पंजाब ने पूरी तरह से दबाव बना रखा है।
मुजीब को गेंदबाजी आक्रमण पर लगा दिया। पहली तीन गेंदों पर सिंगल। अगली बॉल पर बटलर ने चौका लगाया। इस ओवर से कुल 9 रन बने। राजस्थान- 33/1 (3)
राजस्थान की ओर से जोस बटलर और डॉर्ची शॉर्ट सलामी जोड़ी के रूप में मैदान पर आ चुके हैं। गेंद रविचंद्रन अश्विन के हाथों में। पहली बॉल पर सिंगल। दूसरी बॉल पर शॉर्ट ने डबल लिया लेकिन अगली ही गेंद पर कैच। पंजाब को पहली सफलता हाथ लगी। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अजिंक्य रहाणे आ चुके हैं। राजस्थान- 7/1 (1)
किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), करुण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मार्कस स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मनोज तिवारी, मुजीब उर रहमान, अक्षर पटेल, एंड्रयू टाई।
राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य राहणे (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयश गोपाल, जयदेव उनादकत, अनुरीत सिंह।
किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। पंजाब को इस मुकाबले में क्रिस गेल से खासा उम्मीद होंगी। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक हैं।
राजस्थान रॉयल्स की टीम से इंग्लैंड के जोस बटलर के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें लगी होंगी। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 18 गेंद में अर्धशतक जड़ने के बाद बटलर कल भी इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे और उम्मीद करेंगे कि इस बार टीम उनकी पारी की बदौलत जीत दर्ज करे।