चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मंगलवार (22 मई) को खेले गए पहले क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 2 विकेट्स से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। CSK इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में इकलौती ऐसी टीम है जो 7 बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। यह आईपीएल का 11वां संस्करण हैं, मगर CSK पर दो साल के लिए बैन लगा था। इस साल वापसी करते हुए CSK ने फिर फाइनल तक का सफर तय कर लिया है। SRH की फाइनल खेलने की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं। उसे दूसरे क्वालिफायर में खेलने का मौका मिलेगा जहां उसका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से होगा।
मैच खत्म होने के बाद, ड्रेसिंग रूम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने जश्न मनाया। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो नाचते-गाते देखे गए। चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो में ब्रावो और हरभजन सिंह जीत के बाद नाचते दिख रहे हैं। एमएस धोनी भी वीडियो में हैं मगर वह कुर्सी पर बैठे हुए हैं और ब्रावो उनके आगे नाच रहे हैं।
देखें यह वीडियो:
पहले क्वालिफायर में, CSK कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। चेन्नई के गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बनाए रखा जिसके आगे हैदराबाद के बल्लेबाज फेल हो गए। सिर्फ कार्लोस ब्रैथवेट ने 29 गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 43 रन बना SRH को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 139 रनों का स्कोर दिया।
जवाब में, चेन्नई के बल्लेबाज भी डगमगाते दिखे। एक समय चेन्नई ने अपने आठ विकेट 113 रनों पर ही खो दिए थे। हालाांकि शार्दुल ठाकुर की 5 गेंदों में 15 रनों की पारी और डु प्लेसिस ने 18वें ओवर में 20 रन और 19वें ओवर में 17 रन लेकर चेन्नई को जीत के करीब पहुंचा दिया और फिर आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का मार चेन्नई को दो विकेट से जीत दिलाई।

