रणजी ट्रॉफी में वीरेंद्र सहवाग के शतक और युवराज सिंह के बनाए गए 520 रनों ने आगामी आईसीसी विश्व कप में भारतीय टीम में उनके चयन की संभावनाओं को और मज़बूत किया है। रणजी में उन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है औक यही वजह है कि वर्ल्ड कप के लिए इन दो नामों पर चयनकर्ता फिर से विचार कर सकते हैं।
सहवाग और युवराज फिलहाल राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं है और न ही विश्व कप के संभावित 30 खिलाड़ियों की सूची में इन्हें स्तान दिया गया है। लेकिन बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों की मानें तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को साबित करने वाले ये खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में जबर्दस्त परफॉर्मेंस की बदौलत चयनकर्ताओं को उनके चयन के लिए सोचने पर मजबूर कर सकते हैं, जबकि संभावित 30 खिलाड़ियों की सूची में इन दोनों ही खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है।
टेस्ट में भारत की ओर से बल्लेबाज़ी की शुरुआत करने वाले मुरली विजय दौड़ में हैं क्योंकि शिखर धवन और रोहित शर्मा भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। यही वजह रही कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में रोहित को टीम में जगह नहीं मिली। जबकि धवन चौथे टेस्ट में अंतिम 11 में शामिल हो सकते हैं।
शुरुआती दिनों में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले वीरेंद्र सहवाग पिछले दो वर्षों से राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से दूर हैं। जबकि 2011 में संपन्न विश्व कप में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे युवराज सिंह ने भारतीय टीम में बतौर खिलाड़ी अपना अंतिम एकदिवसीय मैच दिसंबर 2013 में खेला था।