सुल्तान अजलान शाह कप में भारत ने पाकिस्तान को 5-1 से हरा दिया। इस हार के बाद पाकिस्तान टूर्नामेंट टूर्नामेंट से बाहर हो गया। मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की टांग खिंचाई की। सहवाग ने आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के भारत को न हरा पाने के रिकॉर्ड को याद कराते हुए अख्तर पर मजाकिया हमला किया। उन्होंने लिखा,’माफ करना शोएब भाई हॉकी में भी मौका हाथ से निकल गया। #IndBeatsPak’
Sorry @shoaib100mph bhai hockey mai bhi mauka haath se nikal gaya #IndBeatsPak pic.twitter.com/xgrPjkTpSX
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 12, 2016
इस पर अख्तर ने भी जवाब दिया। उन्होंने लिखा,’ मेरा भाई वीरू कुछ भी कहे वह माफ है। क्योंकि उसका दिल सोने का है और उसका कहने का मतलब बुरा नहीं है। लेकिन वह मजाकिया है और मैं उसका जवाब दूंगा।’
Whatever my brother Viru say he’s forgiven..bcoz he has heart of gold and he doesn’t mean bad but he’s funny I’ll give him that…
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 12, 2016
बता दें कि वर्ल्ड टी20 में भी दोनों के बीच कई मौकों पर मजाकिया कशमकश देखने को मिली थी। सहवाग ने कई मौकों पर शोएब को उनकी गेंदबाजी की पिटाई की याद दिलाई थी। सहवाग वर्तमान में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के मेंटर है। वहीं शोएब कमेंट्री कर रहे हैं।