Akash Chopra picks all time India test XI: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपनी ऑल-टाइम इंडिया टेस्ट इलेवन का चयन किया। आकाश ने अपनी टीम में पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान व विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी को जगह नहीं दी। धोनी के जगह पर उन्होंने अपनी टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का चयन किया। वहीं उन्होंने अपनी इस टीम में किसी को कप्तान नहीं बनाया।

गावस्कर-सहवाग को बतौर ओपनर चुना

आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में ओपनर के रूप में सुनील गावस्कर का चयन किया जबकि दूसरे ओपनर के रूप में वीरेंद्र सहवाग को टीम में जगह दी। गावस्कर अपने समय में संयमित रूप से बैटिंग के लिए जाने जाते थे जबकि सहवाग बेहद आक्रामक बल्लेबाज थे। उन्होंने तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के दीवार के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को जगह दी जिनका रिकॉर्ड इस नंबर पर भारत के लिए बेहतरीन रहा है।

विराट कोहली पांचवें नंबर पर

आकाश ने अपनी टीम में टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले साथ ही सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर को रखा जो टेस्ट प्रारूप में टीम इंडिया के लिए चौथे नंबर पर ही खेलते थे। वहीं उन्होंने पांचवें नंबर पर विराट कोहली को रखा जिन्होंने हाल ही में टेस्ट प्रारूप से संन्यास लिया है। हालांकि कोहली टेस्ट में हमेशा नंबर 4 पर बैटिंग करते थे। उन्होंने पंत को टीम में छठे नंबर के बल्लेबाज के रूप में जगह दी।

कपिल देव को बतौर ऑलराउंडर चुना

आकाश की टीम में कपिल देव भी हैं जो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर थे जबकि उन्होंने टीम में दो स्पिनर के रूप में अश्विन और अनिल कुंबले को जगह दी जिनका टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन बतौर स्पिनर रहा है। उन्होंने अपनी टीम में दो तेज गेंदबाजों को शामिल किया जिसमें जसप्रीत बुमराह और जहीर खान शामिल हैं। आकाश ने अपनी इस टीम का चयन अपने यूट्यूब चैनल पर किया।

आकाश चोपड़ा की ऑल-टाइम टेस्ट इलेवन

सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, ऋषभ पंत, कपिल देव, रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह, जहीर खान।