आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है। शनिवार को दिल्ली की टीम को आरसीबी के खिलाफ भी 23 रन से मैच गंवाना पड़ा। अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स एकमात्र ऐसी टीम है, जिसके पास अभी तक एक भी पॉइंट नहीं हैं। दिल्ली की लगातार पांच हार के बाद उसका प्लेऑफ में जाने का रास्ता भी मुश्किल हो गया है। टूर्नामेंट में 1-2 हार और दिल्ली के लिए इस सीजन में उसका सफर खत्म कर सकती हैं। दिल्ली कैपिटल्स की इस दुर्गति को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने DC के हेड कोच रिकी पोंटिंग को निशाने पर लिया है।
दिल्ली के इस प्रदर्शन का क्रेडिट कोचों को लेना चाहिए- वीरू
सहवाग ने कल के मैच के बाद क्रिकबज पर बात करते हुए कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के इस प्रदर्शन के लिए टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग जिम्मेदार हैं और उन्हें इसकी जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। सहवाग ने कहा कि दिल्ली की टीम अभी इस स्थिति में है कि उसे समझ नहीं आ रहा है कि टूर्नामेंट में अपने स्थिति को बदलने के लिए आगे क्या ही किया जाए? सहवाग ने शो के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि पंजाब ने अपनी कुल्हाड़ी दिल्ली को पास कर दी है और वो कुल्हाड़ी दिल्ली के पास पहुंच गई है। सहवाग ने कहा कि जब टीम जीतती है तो क्रेडिट कोचों को दिया जाता है तो हार पर भी क्रेडिट कोचों को देना चाहिए।
DC में कोच कुछ नहीं करते- सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने इस बातचीत में आगे कहा कि ऐसा सिर्फ इंडियन टीम में होता है कि जीत का श्रेय किसी और को दिया जाता है और हार का श्रेय किसी दूसरे को मिलता है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की इस बुरी हालत का श्रेय भी रिकी पोंटिंग को ही लेना पड़ेगा। सहवाग ने आगे कहा कि मैंने यह बात पहले भी कही है कि कोच कुछ भी नहीं करते हैं, उन्हें सिर्फ टीम मैनेजमेंट देखना होता है और थोड़ी बहुत कोचिंग देनी होती है, आखिर में खिलाड़ियों को ही मैदान पर जाकर अच्छा प्रदर्शन करना होता है। सहवाग ने कहा कि इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने बिल्कुल भी अच्छा नहीं किया है। इस दौरान सहवाग ने वार्नर के खेल पर भी सवाल खड़े किए हैं। सहवाग ने कहा है कि वार्नर इस सीजन में बहुत स्लो खेल रहे हैं।
