Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने 3 ऐसे खिलाड़ियों का नाम लिया है जो उनके मुताबिक इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं। कमाल की बात ये रही है कि सहवाग ने इसके लिए टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, उप-कप्तान शुभमन गिल या फिर संजू सैमसन का नाम नहीं लिया।

इस बार एशिया कप के लिए जिस भारतीय टीम का चयन किया गया है उसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण दिखता है। सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे और वो पहली बार एशिया कप में इस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे जबकि गिल के हाथों में उप-कप्तानी है। भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रिंकू सिंह जैसे नाम भी शामिल हैं। भारत को ग्रुप ए में यूएई, पाकिस्तान और ओमान के साथ रखा गया है। सहवाग ने तीन ऐसे नामों का जिक्र किया जो उनके मुताबिक अकेले दम पर मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं।

सहवाग ने इन 3 खिलाड़ियों को बताया गेम चेंजर

सहवाग ने 3 खिलाड़ियों में पहला नाम ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा कि लिया जिन्होंने साल 2024 में डेब्यू किया था और वो अभी आईसीसी टी20आई रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज हैं। अभिषेक को उनकी आक्रामकता के लिए जाना जाता है और वो पहले ओवर से ही विरोधी गेंदबाज पर हावी होकर खेलने के लिए जाने जाते हैं। सहवाग ने दूसरा नाम जसप्रीत बुमराह का लिया जो गेंदबाजी में भारत के सबसे घातक हथियार हैं। सहवाग ने कहा कि वरुण हमेशा ही गेम-चेंजर रहे हैं।

वीरेंद्र सहवाग ने जो तीसरा नाम लिया वो वरुण चक्रवर्ती का है। वरुण के बारे में सहवाग ने कहा कि वो अपनी रहस्यमयी गेंदबाज़ी से चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 फॉर्मेट में भी काफी प्रभावशाली रहे हैं। ये भारत के लिए कुछ ऐसे गेम-चेंजर हैं जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं। आपको बता दें कि वरुण ने पिछले 18 टी20 मैचों में 7 से थोड़ी ज्यादा की इकॉनमी से 33 विकेट लिए हैं और वो फिलहाल भारतीय टी20 टीम के नियमित सदस्य बन गए हैं।