टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना ​​है कि महेंद्र सिह धोनी की अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी बहुत मुश्किल है। उनके मुताबिक, चयनकर्ता भविष्य की सोचकर पहले ही कदम बढ़ा चुके हैं। शायद उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान यानी धोनी के रिप्लेसमेंट्स मिल गए हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, ‘सहवाग मंगलवार को अहमदाबाद में थे। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, वे कहां फिट होंगे? ऋषभ पंत और केएल राहुल पहले से ही फॉर्म में हैं। विशेषकर निचले क्रम में उतरकर वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में मुझे कोई कारण नहीं लगता कि हमें उन्हें (राहुल और पंत) को छोड़ना चाहिए।’

न्यूजीलैंड में विशेषकर वनडे और टेस्ट सीरीज में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन पर सहवाग ने कहा, ‘हमें स्वीकार करना चाहिए कि कीवी वनडे और टेस्ट में हमसे बेहतर थे। टी20 में भी उनकी हार बहुत करीबी थी। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में त्वरित वापसी करना हमेशा मुश्किल होता है।’

हालिया दिनों में भारतीय कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर सहवाग बोले, ‘वह एक क्लास बल्लेबाज हैं, लेकिन ऐसा सभी महान बल्लेबाजों के साथ हुआ है, सचिन तेंदुलकर, स्टीव वॉ, जैक्स कैलिस या रिकी पोंटिंग को ही ले लें।’ सहवाग ने सवाल किया, ‘इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए आपके पसंदीदा कौन हैं? टी20 में, कोई भी अनुमान नहीं लगा सकता है। यह फॉर्मेट की अप्रत्याशित प्रकृति है, कोई भी एक खिलाड़ी किसी एक दिन खेल का नतीजा बदल सकता है।’

सहवाग ने कहा, ‘हार्दिक पांड्या की वापसी से भारतीय टीम पर काफी फर्क पड़ेगा। हार्दिक जैसे ऑलराउंडर के आने से पूरा टीम कॉम्बिनेशन बदल जाएगा।’ रणजी ट्रॉफी में गुजरात की टीमों के हालिया प्रदर्शन को लेकर सहवाग ने कहा कि क्रिकेट के अधिकांश पारंपरिक पावरहाउस संक्रमण काल ​​से गुजर रहे हैं। हालांकि, सौराष्ट्र, गुजरात और बंगाल के लिए उनके मुख्य खिलाड़ी पूरे रणजी सीजन के दौरान उपलब्ध रहे और नतीजे उनके पक्ष में रहे।