देश में इस समय भारत और इंडिया नाम को लेकर जो बहस चल रही है उसे लेकर हर किसी का अपना मत है। कोई इसके पक्ष में है तो कोई विपक्ष में। पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग उन लोगों में शामिल है जो कि खुलकर इंडिया नाम को हटाने का पक्ष ले रहे हैं। सहवाग को ट्रोल करने वाले भी कम नहीं है। उनके विचारों पर एक शख्स ने सवाल उठाने की कोशिश की तो सहवाग ने अपने अंदाज से जवाब देकर बोलती बंद कर दी।
ट्रोलर ने किया वीरेंद्र सहवाग से सवाल
सहवाग ने अपने ट्विटर आकाउंट पर फैन को जवाब देते हुए कहा था कि वह राजनीति से नहीं जुडेंगे। उन्हें इसका ऑफर दिया गया लेकिन वह मानते हैं कि खिलाड़ियों को सत्ता की भूख के लिए राजनीति में नहीं आना चाहिए। उनके इस ट्वीट पर युवराज ठाकुर नाम के शख्स ने सवाल करते हुए कहा, ‘जब पहलवान धरना दे रहे थे तब आप कहां थे।’ फैन ने जैसे ही सहवाग पर सवाल उठाया उन्हें करारा जवाब मिला।
वीरेंद्र सहवाग ने दिया करारा जवाब
सहवाग ने 28 अप्रैल को किए गए अपने ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर किया। इस ट्वीट में उन्होंने कहा था कि दुख कि बात है कि देश की चैंपियन बेटियां सड़क पर हैं। साथ ही सहवाग ने मामले की निष्पक्ष जांच की भी अपील की थी। सहवाग ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपने मस्तमौला अंदाज में ट्रोलर को जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘थोड़ी नजर बढ़ाओ, ठाकुर’।
सहवाग ने जय शाह से की थी अपील
सहवाग ने इससे पहले एक और ट्वीट करके बीसीसीआई के सचिव जय शाह से भी भारतीय क्रिकेट टीम का नाम बदलने को कहा था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “टीम इंडिया नहीं टीम भारत। इस साल जब हम वर्ल्ड कप में टीम का उत्साह बढ़ाएंगे तो हमारे दिलों में भारत होना चाहिए। इसका अलावा खिलाड़ियों की जर्सी पर इंडिया की बजाय भारत लिखा होना चाहिए।”