वीरेंद्र सहवाग नजफगढ़ के नवाब, मुल्तान के सुल्तान कहे जाते हैं। ऐसे में यह सुनने में बड़ा अटपटा लगेगा कि उन्हें और उनकी टीम के साथियों को बीच पार्टी से डंडे मारकर भगाया गया हो। वह भी तब जब वह इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की कमान संभाल रहे थे।
हालांकि, यह बात बिल्कुल सच है, क्योंकि उन्होंने सोनी चैनल पर आने वाले कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में खुद बताई है। वीरेंद्र सहवाग के साथ कपिल के शो में भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ भी मौजूद थे। शो के दौरान अर्चना पूरन सिंह ने वीरेंद्र सहवाग से पूछा, ‘क्या कभी आप कोच से छुपकर, नियम तोड़कर पार्टी करने गए हों या किसी से मिलने गए हों और पकड़े गए हों? ऐसा हुआ है कभी?’
इस पर वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘मैं दिल्ली डेयरडेविल्स का कैप्टन था। हम लोग रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर या चेन्नई सुपरकिंग्स से बहुत बुरी तरह हारे थे। उस समय आईपीएल पार्टीज होती थीं। उनमें जाना जरूरी होता था। हमारी परफॉर्मेंस से हमारे कोच बहुत गुस्सा थे।’
सहवाग ने कहा, ‘मतलब हमें मैच इज्जत से हारना चाहिए थे, लेकिन हम बेइज्जती से हारे थे। हमारी टीम के कोच ग्रेग शेफर्ड (Greg Shepherd) थे। वे ऑस्ट्रेलिया के थे। वह इतना नाराज थे। इतना गुस्सा थे कि उनका कहना था कि हमें पार्टी में नहीं जाना चाहिए। इस पर मैंने उनसे कहा कि आप बॉस हो। आप फैसला लीजिए। फिर उन्होंने ऐलान किया कि कोई पार्टी नहीं जाएगा।’
सहवाग ने कहा, ‘ये बात हो गई। सब अपने-अपने कमरों में चले गए। हम एक बजे होटल पहुंचे। डेढ़ बजे धीरे-धीरे पार्टी का जब रंग चढ़ना जमा तो मेरे समेत पूरी टीम वहां उस पार्टी में मौजूद हो गई। इसके बाद हमारा कोच हाथ में डंडा लेकर आता है। वह सबको डंडे-डंडे मार-मार कर पार्टी से निकालकर वापस होटल के कमरों में पहुंचाता है।’ यह सुनकर अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा ठहाका लगाकर हंसने लगे। वीरेंद्र सहवाग खुद भी हंसने लगे।
शो के दौरान कपिल ने ऑडियंस को बताया, ‘वीरू भाई ने पिछली बार बड़ा अच्छा जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि देखो मैं या भज्जी या युवी हम लोगों ने ऐसी लड़कियों से शादी की, जिनके कारण हमारी इंग्लिश बढ़िया हो सकी। इस पर सहवाग ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा, उनमें से कपिल पाजी भी एक थे।’