भारत की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने पास सुरक्षित रखा। विगत रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 197 रन का स्कोर बनाया। पाकिस्तान के तरफ से बदर मुनीर ने सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम ने मात्र एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज प्रकाश जयरमैयाह 99 पर नाबाद रहे। भारत की इस कामयाबी ने क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग सहित कई अन्य लोगों का दिल जीत लिया।

भारतीय टीम के इस प्रदर्शन पर बॉलीवुड से शाहरुख खान, पूर्व क्रिकेटर्स के आलावा खेल मंत्री विजय गोयल ने भी बधाई दी। इन सबके बधाई संदेशों के बीच वीरेंद्र सहवाग का बधाई संदेश एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गया, लेकिन इस बार वजह कुछ और रही। दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने भारत की दृष्टिबाधित टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई देने के लिए जो ट्वीट किया उसमें उन्होंने ‘अदर मेन इन ब्लू’ वाक्य का प्रयोग किया। वीरेंद्र सहवाग की तरफ से प्रयोग किए गए इस वाक्य पर ट्विटर यूजर्स ने अपनी आपत्ति जाहिर की। एक ट्विटर यूजर ने वीरेंद्र सहवाग को टैग करते हुए लिखा, ‘आप उन्हें अदर मेन इन ब्लू कहकर उनका अपमान कर रहे हैं, वे भी मेन इन ब्लू ही हैं।’

एक अन्य ट्विटर यूजर ने वीरेंद्र सहवाग को टैग करते हुए उनसे सवाल किया, ‘पाजी आप उन्हें अदर मेन इन ब्लू क्यों कह रहे हैं, वे भी मेन इन ब्लू ही हैं।’ एक दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘वे अदर मेन इन ब्लू नहीं हैं बल्कि ग्रेटर मेन इन ब्लू हैं।’ इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को बधाई ट्वीट किया, ‘खुशी है कि भारत ब्लाइंड टी -20 विश्व कप जीता। टीम को बधाई। भारत को उनकी उपलब्धि पर गर्व है।’ वहीं सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘कुछ भी नामुमकिन नहीं और टीम इंडिया ने एक बार फिर BlindWorldT20 जीतकर यह साबित कर दिया है! बहुत खूब।’