इस वक्त टीम इंडिया से ब्रेक पर चल रहे विराट कोहली का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह इंटरव्यू उन्होंने पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग के बेटे को कुछ साल पहले दिया है। स्टार स्पोर्ट्स पर सहवाग के बेटे ने कोहली का बड़ा ही मजेदार इंटरव्यू लिया था। इस कैंडिड इंटरव्यू में आर्यवीर सहवाग ने कोहली से बहुत ही रोचक सवाल पूछे जिनका विराट ने बहुत ही सहजता के साथ जवाब दिया। इसी बातचीत के दौरान कोहली एक सवाल के जवाब में थोड़ा फंस गए और उन्होंने जवाब भी गलत दे दिया।
डेब्यू से जुड़े सवाल का कोहली ने दिया गलत जवाब
दरअसल, आर्यवीर ने कोहली से उनके डेब्यू से जुड़ा एक सवाल पूछ लिया जिसका जवाब कोहली ने गलत दे दिया। छोटे नवाब ने कोहली से पूछा कि डेब्यू मैच में आपका स्कोर क्या था? विराट ने इस सवाल के जवाब में कहा कि शायद मैंने उस मैच में 8 रन बनाए थे और मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था क्योंकि मैंने जिंदगी में पहली पारी ओपनिंग की थी और आपके पापा (वीरेंद्र सहवाग) की जगह ही मुझे ओपनिंग का मौका मिला था। कोहली ने कहा कि उस मैच में आपके पापा चोटिल हो गए थे तभी मुझे ओपनिंग करने को कहा गया था।
डेब्यू में विराट ने बनाए थे 12 रन
बता दें कि विराट कोहली का जवाब गलत इसलिए था क्योंकि उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 12 रन बनाए थे। कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। उस मैच में वीरेंद्र सहवाग इंजरी की वजह से नहीं खेले थे। सहवाग की जगह कोहली को पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन अपने डेब्यू में कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे। नुवान कुलसेखरा ने उन्हें आउट किया था। श्रीलंका ने वह मैच 8 विकेट से जीत लिया था।
विराट ने बताया रोल मॉडल का नाम
इस इंटरव्यू में आर्यवीर ने कोहली से उनके आइडल के बारे में भी पूछा जिसके जवाब में विराट ने सबसे पहले सचिन तेंदुलकर का नाम लिया। उसके बाद उन्होंने राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण के साथ-साथ सहवाग का भी नाम लिया। कोहली ने कहा कि मैंने क्रिकेट देखना और खेलना सिर्फ सचिन तेंदुलकर की वजह से ही शुरू किया था।