Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लीग मुकाबले में इशान किशन की कप्तानी वाली झारखंड ने एन जगदीशन की कप्तानी वाली तमिलनाडु को 28 रन से हरा दिया। झारखंड की टीम को विराट सिंह और कुमार कुशाग्र की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर जीत मिली और इस टूर्नामेंट में ये झारखंड टीम की लगातार छठी जीत रही।

झारखंड ने इस टूर्नामेंट में अब तक 6 मैच खेले हैं और उसे सभी मैचों में जीत मिली है और ये टीम ग्रुप डी की अंकतालिका में छह चरण के मुकाबलों के बाद पहले स्थान पर बनी हुई है। झारखंड और तमिलनाडु के बीच खेले गए मुकाबले में झारखंड ने पहले बैटिंग की थी और 20 ओवर में 3 विकेट पर 207 रन बनाए थे। इसके जवाब में तमिलनाडु 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन ही बना पाई और उसे हार मिली।

विराट और कुशाग्र ने खेली अर्धशतकीय पारी

झारखंड की शुरुआत तमिलनाडु के खिलाफ अच्छी नहीं रही थी क्योंकि कप्तान व टीम के ओपनर इशान किशन सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए थे। टीम के दूसरे ओपनर उत्कर्ष सिंह का बल्ला भी नहीं चल पाया और वो भी 13 गेंदों पर 13 रन बनाकर चलते बने, लेकिन इसके बाद विराट सिंह और कुमार कुशाग्र ने पारी को संभाला।

विराट और कुशाग्र के बीच तीसरे विकेट के लिए 149 रन की शानदार साझेदारी हुई और फिर विराट 2 छक्के और 10 चौकों के साथ 32 गेंदों पर 72 रन बनाकर आउट हो गए। कुमार कुशाग्र ने 48 गेंदों पर नॉट आउट 84 रन की पारी खेली और उनके बल्ले से 5 छक्के और 5 चौके निकले। अनुकूल रॉय ने 16 गेंदों पर नाबाद 25 रन की तेज पारी खेली।

साई सुदर्शन का अर्धशतक हुआ बेकार

तमिलनाडु के लिए इस टीम के ओपनर साई सुदर्शन ने दमदार पारी खेली, लेकिन उनकी पारी बेकार हो गई। साई ने 9 छक्के और 9 चौकों के साथ 42 गेंदों पर 64 रन बनाए जबकि कप्तान एम जगदीशन ने 20 रन की पारी खेली। तुषार रहेजा ने 27 रन जबकि शिवम सिंह ने 23 र बनाए। झारखंड के लिए सुशांत मिश्रा और बाल कृष्ण ने 2-2 विकेट लिए।