वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद से ब्रेक पर चल रहे टीम इंडिया दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से मैदान पर वापसी करेंगे। कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा भी उस सीरीज में वापस आ जाएंगे। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी।

भारतीय टीम के लिए X फैक्टर साबित होंगे कोहली!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली भारतीय टीम के लिए X फैक्टर साबित हो सकते हैं। ये कहना है पूर्व भारतीय गेंदबाज एस श्रीसंत का, लेकिन विराट के आंकड़े भी यही बयां करते हैं कि साउथ अफ्रीका में रेड बॉल क्रिकेट के अंदर उनका बल्ला आग उगलता है। भारत ने साउथ अफ्रीका की जमीं पर रेड बॉल क्रिकेट में सीरीज लंबे समय से नहीं जीती है और कोहली टीम इंडिया के इस लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं।

साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली ही पिछले कुछ समय से इकौलते भारतीय बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका की जमीं पर शानदार प्रदर्शन किया है। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में खेले 7 टेस्ट की 14 पारियों में 51.35 की औसत से 719 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। विराट के बल्ले से यह 2 शतक 2013 और 2018 में आए हैं। 2021 और 2022 में कोहली का फॉर्म अच्छा नहीं रहा था।