भारतीय बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने रविवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलियन ऑपन सुपर सीरिज अपने नाम कर ली। साइना को इस जीत के लिए देशभर के लोगों और स्पोर्ट्स सेलेब्स से बधाईयां मिल रही हैं।

बधाई देने वालों में भारतीय टेस्ट क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं। कोहली ने साइना की जीत पर उन्हें बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। कोहली ने टि्वटर पर लिखा है, ‘साईना आपको जीत के लिए बधाई।’

साइना ने भी विराट की बधाई का जवाब टि्वटर पर ही दिया है। साइना ने लिखा, ‘मैं और ज्यादा मैच जीतने के लिए आपकी तरह आक्रामक बनना चाहती हूं। मैं इसके लिए कठिन मेहनत कर रही हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद।’

साइना ने चीन की सन-यू को हराकर यह जीत हासिल की है। अब वे अगस्त में होने वाले रियो-ओलंपिक में हिस्सा लेंगी।

Read Also: अपने स्टाइल और लुक के लिए 50 बेस्ट शख्सियतों में शुमार हुआ विराट कोहली का नाम