विराट कोहली पिछले 15 साल से भारतीय बल्लेबाजी की शान रहे हैं और इस समय भारत को दो बड़े टूर्नामेंट एशिया कप और फिर वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। जाहिर है इन बड़े इवेंट में एक बार फिर से किंग कोहली पर सबकी निगाहें लगी रहेगी कि उनका प्रदर्शन आखिर कैसा रहता है। विराट कोहली को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच हेड कोच का मानना है कि अगर वो खुल मन से खेलते हैं तो वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए खूब रन बनाएंगे और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे।

वर्ल्ड कप में विराट कोहली बनाएंगे रन

चैपल ने एक घटना का जिक्र करते हुए रेवस्पोर्ट्ज पर कहा कि जब मैं भारत का कोच था तब एक सुबह मुझे सचिन ने फोन किया और मुझसे मिलने की बात कही। जब वह मेरे कमरे में आए तब उन्होने पहला सवाल मुझसे पूछा कि समय के साथ बल्लेबाजी करना और कठिन क्यों हो जाता है। इसका जवाब देते हुए मैंने सचिन से कहा था कि समय के साथ आप बहुत कुछ सीखते हैं और सभी सूचनाओं को अपने मन में रखते हो। जब आप युवा होते हैं तो उस वक्त आप सिर्फ गेंद को हिट करने के लिए सोचते हैं और ज्यादा कुछ नहीं सोचते, लेकिन समय के साथ सबकुछ बदलता है और फिर आप अपनी प्रतिष्ठा की चिंता करते हैं, आप पर दवाब होता है और रिजल्ट की चिंता होती है। इन सब बातों का असर पड़ता है।

चैपल ने आगे कहा कि जब इतनी सारी बातें आपके दिमाग में आती हैं तो समस्याएं पैदा कर सकती है। आपकी विरोधी टीम भी समय के साथ आपके बारे में काफी कुछ जान जाती है और बेहतर तरीके से तैयारी करके मैदान पर आती है। अगर आप खुलकर बल्लेबाजी करना चाहते हैं तो आपको सभी सूचनाओं को दिमाग से हटाना होगा। आपको मानसिक रूप से तैयार होने की जरूरत है और स्वतंत्र दिमाग से ऐसा करें, यही बल्लेबाजी की कुंजी है। यदि आप खुद को मानसिक रूप से मुक्त करने में सक्षम हैं, तो आप अपने करियर की शुरुआत में जिस तरह से बल्लेबाजी करते थे, उसी तरह से बल्लेबाजी कर सकते हैं और खेल को नियंत्रित कर सकते हैं। कोहली भी आखिरी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ यही करने में सक्षम थे और इसकी वजह से उन्होंने गजब की पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने ज्यादातर पारंपरिक क्रिकेट शॉट खेले थे जो गेंद की योग्यता के मुताबिक खेले जाते हैं। यह परफेक्ट बैटिंग मास्टरक्लास था।

चैपल ने कहा कि मुझे यकीन है कि कोहली इस विश्व कप में भी इसी तरह की मानसिक स्थिति में रहना चाहेंगे। अगर वह टूर्नामेंट में स्वतंत्र दिमाग से उतर सकें और अच्छी तैयारी कर सकें, जैसा कि वह हमेशा करते हैं, तो वह भारत के लिए बहुत सारे रन बनाएंगे और ऐसा करेंगे। वहीं बुमराह के बारे में चैपल ने कहा कि आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने अच्छी वापसी की और प्लेयर ऑफ द मैच रहे, लेकिन हर कोई यह देखने का इंतजार कर रहा है कि क्या वह वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे या नहीं।